spot_img

भागवत कथा का हो रहा आयोजन ,ग्रामीणों की उमड़ रही भीड़ ,सभी अर्जित कर रहे पुण्य लाभ

Must Read

acn18.com जांजगीर /जांजगीर जिले के ग्राम सकर्रा मे आयोजित संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा के चैथे दिन व्यासपीठ से आए आचार्य नरेंद्र नयन शास्त्री ने घोषणा करते हुए कहा की भागवत कथा में जितना भी चढ़ावा आएगा उसे निर्धन कन्याओं के विवाह के लिए दान किया जाएगा।

- Advertisement -

भागवत के आयोजन में कथा श्रवण कर रहे आचार्य नरेंद्र नयन शास्त्री द्वारा उपस्थित सभी भागवत प्रेमियों को अजामिल उद्धार , गजेंद्र मोक्ष , समुद्र मंथन ,वामन अवतार , श्री राम जन्म कृष्ण जन्म की कथा पर नरेंद्र शास्त्री ने कहा कि संसार के समस्त प्राणी अपने कर्मों के कारण जन्म पाते हैं भगवान का जन्म करुणा वश ही होता है संसार के समस्त प्राणी अंततः काल के अधीन है , इन्हें अपने कर्म भोगना ही पड़ता है , जिस तरह रावण को अपने कर्म को भोगना ही पड़ा भगवान नाम से ही मोक्ष प्राप्त होता है आचार्य ने कहा वस्तु शक्ति कभी भी श्रद्धा की अपेक्षा नहीं रखती , अज्ञानतावश कोई जानबूझकर अथवा अज्ञानता से भी भगवान का नाम और भागवत कथा सुनता है उसे मोक्ष प्राप्त होता है। श्री राम कथा वर्णन पर आचार्य ने बताया कि श्रीराम हमारे आदर्श हैं वे साक्षात धर्म की मूर्ति है , संसार में श्री राम के चरित्र का अनुसरण सभी को करना चाहिए।

भगवान श्री कृष्ण राम के जन्म अवसर पर माखन एवं मिठाईयां बांटकर भजन संकीर्तन के साथ नृत्य जयकारा करते हुए महाआरती कर कथा का आनंद प्राप्त कर पुण्य लाभ प्राप्त के लिण् आयोजक परिवार सहित ग्रामीण क्षेत्र के हजारो भक्तगण कथा श्रवण कर पुण्य का लाभ प्राप्त कर रहे हैं।

सुहागिनों का व्रत करवा चौथ :जानें आज करवा चौथ को कब निकलेगा चांद, क्या है शुभ मुहूर्त और पूजा की विधि

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

ओम फ्लैट्स के सुरक्षा गार्ड जेठू राम की हादसे में मौत भुगतान के लिए ठेकेदार महेश दुबे के लगां रहा था चक्कर

acn18.com/  कोरबा के रामपुर क्षेत्र में रहने वाले जेठू राम साहू की बाइक की ठोकर से मौत हो गई।...

More Articles Like This

- Advertisement -