Acn18.com/ कोरबा के वरिष्ठ नागरिकों के प्रति सम्मान का भाव रखते हुए निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है। 11 मई को आयोजित होने वाले इस स्वास्थ्य शिविर में वरिष्ठ जनों की तमाम रोगों से संबंधित जांच और परामर्श दिया जाएगा
आरोग्यधाम पाली क्लीनिक और भारत विकास परिषद की कोरबा इकाई द्वारा 11 मई दिन रविवार को सुबह 9:00 बजे से दोपहर 1:00 तक आरोग्यधाम पाली क्लीनिक नया बस स्टैंड कोरबा में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में वरिष्ठ नागरिकों का बीपी ,शुगर ,आंख और श्रवण शक्ति की जांच कराई जाएगी। फिजियोथैरेपी के जरिए रोग मुक्त होने का उपाय भी बताया जाएगा।
इस निशुल्क संयुक्त स्वास्थ्य शिविर में डॉक्टर बीबी बोडे डॉक्टर एम एस पाल ,डॉक्टर अनिल अरोड़ा ,डॉक्टर अंकिता कपूर ,डॉ राहुल सिंह ,डॉ शिखा लाम्बा व श्री यादव द्वारा जांच और परामर्श सुविधा प्रदान की जाएगी। आरोग्यधाम पॉलीक्लिनिक और भारत विकास परिषद ने कोरबा के सभी वरिष्ठ नागरिकों एवं उनके परिजनों से आग्रह किया है कि इस अवसर का वे लाभ अवश्य उठाएं।