spot_img

बस्तर लोकसभा सीट पर बना मतदान का नया रिकार्ड, शाम 5 बजे तक 63.41 प्रतिशत वोटिंग

Must Read

ACN18.COM बस्तर / छत्‍तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए बस्‍तर सीट पर मतदान खत्‍म हो गया है। जबकि नक्‍सल प्रभावित छह विधानसभा क्षेत्रों में मतदान दोपहर तीन बजे तक वोटिंग हुई, जबकि बस्तर के 85 और जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र के 86 केंद्रों पर मतदान शाम पांच बजे समाप्‍त हुआ। इस चुनाव में भाजपा प्रत्याशी महेश कश्यप, कांग्रेस के प्रत्याशी कवासी लखमा समेत 11 अभ्यर्थी मैदान में थे। इनमें तीन मान्यता प्राप्त दल, छह रजिस्ट्रीकृत राजनैतिक दलों के अभ्यर्थी और दो निर्दलीय शामिल हैं। इस लोकसभा क्षेत्र में आठ विधानसभा क्षेत्र आते हैं। इस बार सीधी टक्‍कर भाजपा और कांग्रेस के उम्‍मीदवारों की बीच है। पिछले लोकसभा चुनाव में बस्‍तर सीट पर कांग्रेस के दीपक बैज ने जीती थी। वोटिंग के बाद प्रत्‍याशि‍यों के भाग्‍य का फैसला ईवीएम में बंद हो गया, जिसके बाद चार जून को होने वाली मतगणना का इंतजार रहेगा।

- Advertisement -

बस्तर सीट पर मतदान का नया रिकार्ड

छत्तीसगढ़ की बस्तर लोकसभा सीट पर मतदान का नया रिकार्ड बन गया है। यहां 5 बजे तक 63.41 प्रतिशत वोटिंग हुई। यह आंकड़े और बढ़ सकते हैं। इसके पहले 2019 में 63.16 प्रतिशत मतदान हुआ था और 2014 में 59.32 प्रतिशत मतदान हुआ था।


शाम पांच बजे तक के आंकड़े (निर्वाचन कार्यालय के वोटर टर्नआउट के मुताबिक)

विधानसभा क्षेत्र- मतदान प्रतिशत
1. बस्तर- 72.81
2. बीजापुर- 41.62
3. चित्रकोट- 73.49
4. दंतेवाड़ा- 67.02
5. जगदलपुर- 65.04
6. कोंडागांव- 72.01
7. कोंटा- 51.19
8. नारायणपुर- 62.28

CRPF के घायल असिस्‍टेंट कमांडेंट को रायपुर लाया गया

बस्‍तर लोकसभा सीट पर मतदान के दौरान बीजापुर के भैरमगढ़ थाना इलाके में आइईडी ब्‍लास्‍ट में जख्मी सीआरपीएफ का असिस्‍टेंट कमांडेंट को रायपुर के देवेंद्र नगर स्थित नारायणा अस्पताल लाया गया। इस घटना में सीआरपीएफ का एक अन्य घायल जवान बलिदान होने के कारण हेलीकाप्‍टर से जगदलपुर में उतारा गया।naidunia_image

साप्ताहिक बाजार सूना, नहीं पहुंचे ग्रामीण

दक्षिण बस्तर के आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में साप्ताहिक बाजार ग्रामीणों के जीवन का हिस्सा है। किसी भी परिस्थिति में ग्रामीण बाजार जाते हैं, जहां दैनिक उपयोगी सामग्री की खरीदारी करते हैं। लेकिन बस्‍तर लोकसभा सीट पर मतदान के चलते साप्ताहिक बाजार सूना रहा।naidunia_image

बस्तर में 3 बजे तक 58.14 प्रतिशत वोटिंग

Bastar Lok Sabha Voting 2024: बस्तर लोकसभा में 3 बजे तक वोटिंग की स्थिति 58.14 प्रतिशत

विधानसभा वार मतदान प्रतिशत 

बस्तर –  70.56 प्रतिशत

बीजापुर – 35.06 प्रतिशत

चित्रकोट – 62.08 प्रतिशत

दंतेवाड़ा – 56.34 प्रतिशत

जगदलपुर – 61.56 प्रतिशत

कोंडागांव – 70.93 प्रतिशत

कोंटा – 46.70 प्रतिशत

नारायणपुर- 59.80 प्रतिशत

बस्‍तर में तीन बजे तक 58.14 प्रतिशत मतदान

Bastar Lok Sabha Voting 2024: छत्‍तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के पहले चरण की बस्‍तर सीट के लिए छह विधानसभा क्षेत्र में वोटिंग खत्‍म हो गई है। जबकि जगदलपुर और बस्‍तर में अभी भी वोट डाले जा रहे हैं। यहां बूथों पर वोटर्स की लंबी कतार है। दोपहर 3 बजे तक बस्‍तर सीट पर 58.14 प्रतिशत वोट डाले गए हैं।naidunia_image

 जहां हुई भाजपा नेता की हत्या, वहां वोटरों में उत्‍साह

Bastar Voting Lok Sabha Chunav: छत्‍तीसगढ़ के नारायणपुर के फरसगांव के रहने वाले भाजपा नेता पंचमदास मानिकपुरी जी की दो दिन पहले नक्सलियों द्वारा हत्या कर दी गई थी। आज उसी क्षेत्र में हज़ारों की संख्या में ग्रामीणों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। भाजपा ने वोट डालने लाइन में खड़े वोटरों का वीडियो शेयर किया है। 

बस्तर सीट की छह विधानसभा क्षेत्रों में मतदान खत्‍म
Bastar Voting Lok Sabha Chunav: छत्तीसगढ़ की बस्तर लोकसभा सीट की छह विधानसभा क्षेत्रों में मतदान तीन बजे वोटिंग खत्‍म हो गई है। बस्‍तर लोकसभा क्षेत्र के बीजापुर, चित्रकोट, दंतेवाड़ा, कोंटा, सुकमा, नारायणपुर विधानसभा क्षेत्र नक्‍सल प्रभावित क्षेत्र होने की वजह से यहां वोटिंग का समय तीन बजे तक ही था। वहीं जगदलपुर और बस्‍तर विधानसभा क्षेत्र में वोटिंग पांच बजे तक होगी।naidunia_image
377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

माइनिंग कॉलेज के लिए पर्याप्त संभावनाएं उपलब्ध.6782 करोड़ खर्च किए जा रहे हैं रेल परियोजना पर.सरोज का दावा- 6 महीने में बेहतर होगी रेल...

acn18.com कोरबा / राज्यसभा सदस्य और कोरबा लोकसभा क्षेत्र से भाजपा की प्रत्याशी डॉक्टर सरोज पांडेय ने मीडिया से...

More Articles Like This

- Advertisement -