acn18.com । सुप्रीम कोर्ट ने विभिन्न उच्च न्यायालयों में NEET-UG 2024 विवाद से संबंधित मामलों की सुनवाई पर रोक लगा दी है। वहीं, सुप्रीम कोर्ट अब 8 जुलाई को इस मामले पर सुनवाई करेगी।
सुप्रीम कोर्ट में न्यायमूर्ति विक्रम नाथ और न्यायमूर्ति एसवीएन भट्टी की पीठ ने आज सुनवाई की। पीठ ने 14 याचिकाओं की सुनवाई की। इनमें से 10 याचिकाएं 49 छात्रों और ‘स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया’ नामक छात्र संगठन द्वारा दायर की गई थीं।
वहीं, बाकी चार याचिकाएं एनटीए द्वारा दायर की गई थीं। एनटीए ने अनुरोध किया है कि इस मामले पर हाई कोर्ट में जो याचिका दायर की गई है, उसे सुप्रीम कोर्ट ट्रांसफर कर दिया जाए।
सुप्रीम कोर्ट ने मामले पर सुनवाई करते हुए एनटीए को नोटिस जारी की है। साथ ही हाई कोर्ट के समक्ष कार्यवाही पर रोक लगा दी है। इतना ही नहीं सुप्रीम कोर्ट ने एक बार फिर से दोहराया कि वह काउंसलिंग प्रक्रिया को नहीं रोकेगा।