spot_img

डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी ताप विद्युत गृह में राष्ट्रीय सरंक्षा सप्ताह का समापन

Must Read

Acn18.com कोरबा/ डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी ताप विद्युत गृह, कोरबा पूर्व राष्ट्रीय संरक्षा सप्ताह का आयोजन 3 मार्च को किया गया था जिसका समापान 10 मार्च 2023 को किया गया। राष्ट्रीय संरक्षा दिवस के अवसर पर सप्ताह भर चलने वाले कार्यक्रम के समापन बी.डी.बघेल, कार्यपालक निदेशक के मुख्य आतिथ्य, एवं अति.मुख्य अभियंता चंचल पैकरा, के अध्यक्षता एवं अंजना कुजुर एवं राजेश्वरी रावत, भुवनेश्वर पाटले तथा संजीव कंसल कारखाना प्रबंधक के गरिमामय आतिथ्य में सपंन्न हुआ।

- Advertisement -

इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री बघेल ने अपने उद्बोधन में कहा राष्ट्रीय संरंक्षा परिषद दुर्घटनाओं को रोकने के लिए लागु किये जाने वाले संरक्षा उपायों के बारे में जागरूकता फैलाने का काम करता है एवं सुरक्षित कार्यशैली एवं सुरक्षित कार्यविधि को अपनाकर ही हम २ाुन्य दुर्घटना के लक्ष्य को प्राप्त कर सकते है। इस अवसर पर संयंत्र के सभी अति.मुख्य अभियंतओ ने संरक्षा के संबंध में अपने विचार रखे।

इस अवसर पर कारखाना प्रबंधक श्री कंसल ने कहा सप्ताह भर के आयोजन दौरान नारा, निबंध, गृह व्यवस्था, प्रशिक्षण, मॉक ड्रील आयोजनो को सराहा एवं संरक्षा के प्रति जागरूक किया एवं साल भर की संरक्षा के प्रति प्रतिबद्ध रहने का संदेश दिया। संरक्षा संबधित प्रश्नोत्तरी मुख्य संरक्षा अधिकारी टी.पी. सिंह के द्वारा किया गया। संरक्षा नारा प्रतियोगिता विषय ’’गाड़ियो के उचित पार्किग’’ मे अधिकारी/कर्मचारी वर्ग मे प्रथम रंजीत सिंह राठौर, द्वितीय सागर देवांगन, तृतीय घनश्याम साहू , ठेका श्रमिक वर्ग में प्रथम रामानंद कंवर, द्वितीय द्वारिका प्रसाद निर्मलकर, तृतीय रवि कुमार साहू, एवं निबंध लेखन विषय ’’ कार्यस्थल पर मोबाईल फोन के उपयोग के लाभ एवं हानि’’ अधिकारी/कर्मचारी वर्ग प्रथम सुलेखा नायक, द्वितीय मीनाक्षी भारद्वाज, तृतीय हेमंत कुमार वर्मा, ठेका श्रमिक वर्ग में प्रथम विजय कुमार, ़िद्धतीय अंजली कुर्रे, तृतीय विनय कुमार नेताम रहे। संयंत्र गृह व्यवस्था प्रतियोगिता में परीक्षण विभाग एवं संचालन विभाग विजेता रहे।

संचालन श्रीमती माया सिंह तथा कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन अधीक्षण अभियंता (संरक्षा) आर.पी. टंण्डन के द्वारा किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री आर. एन. पटेल अधी. अभियंता, प्रकाश देवांगन, हेतराम साहू एवं विनय नेताम का सहयोग सराहनीय रहा। इस अवसर पर बड़ी संख्या में अधिकारी कर्मचारी एवं ठेका श्रमिक उपस्थित थे।

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

अपने जल-जंगल-जमीन की रक्षा के लिए कांग्रेस की सरकार चुनें,भाजपा आई तो आदिवासियों की जमीन छिनेगी और अडाणी कोयला खोदेंगे

कोरबाl कोरबा लोकसभा की सांसद व प्रत्याशी ज्योत्सना चरणदास महंत ने संसदीय क्षेत्र के पाली-तानाखार विधानसभा अंतर्गत विभिन्न गांवों...

More Articles Like This

- Advertisement -