spot_img

परिचित बनकर कॉल किया और 1.22 लाख झटके,व्यवसाई की सूचना पर पुलिस ने लिया संज्ञान

Must Read

acn18.com कोरबा/ आज के दौर में ठगी के नए नए तौर-तरीके लॉन्च हो रहे हैं और इनके जरिए लोगों को आर्थिक नुकसान झेलना पड़ रहा है । खरमोरा क्षेत्र में रहने वाले एक व्यवसाई के पास आए फोन कॉल के चक्कर में सवा लाख रुपए की चपत लग गई। हालांकि मामले की जानकारी होने पर पुलिस ने ट्रांजैक्शन को होल्ड कर दिया है। इसके साथ ही लोगों को हर समय सतर्क रहने के लिए कहा गया है।

- Advertisement -

कभी मोबाइल टावर तो कभी एटीएम ब्लॉक होने और कभी केवाईसी अपडेट करने के नाम पर साइबर ठग लोगों को चपत लगाते रहे है। समय के साथ चालबाजी लोगों की समझ में आई और पुलिस ने ऐसे मामलों में विभिन्न राज्यों से अपराधियों को गिरफ्तार कर उनकी जड़ें हिला कर रख दी। इसलिए अब शातिर गिरोह ने नए तरीके से लोगों को चूना लगाने के लिए काम शुरू किया है। अज्ञात नंबर से फोन कर खुद को परिचित बताने और फिर सहायता के लिए मोबाइल पर लिंक भेजने के साथ ठगी की घटनाएं की जा रही है। निर्माण क्षेत्र में काम करने वाले कोरबा के खरमोरा निवासी बच्चू सिंह के साथ ऐसी ही घटना हुई। सिविल लाइन पुलिस थाना प्रभारी नितिन उपाध्याय ने बताया कि व्यवसाई के खाते से एक लाख 22 हजार रुपए कुछ ही देर में पार हो गए। मामले की जानकारी पीड़ित पक्ष के द्वारा हमें दी गई जिस पर आनन-फानन में कार्रवाई करते हुए कुछ राशि के ट्रांजैक्शन को होल्ड कराया गया है।

साइबर फ्रॉड के बढ़ते मामलों को लेकर पुलिस लगातार लोगों को जागरूक करती रही है। लोगों को सलाह दी जा रही है कि वह अनजाने फोन कॉल और अज्ञात ईमेल या लिंक को बिल्कुल महत्व ना दे। आपकी इस कोशिश से शातिर तत्वों को हतोत्साहित किया जा सकता है।

कोरबा जिले में पिछले समय में अलग-अलग क्षेत्रों मैं कई लोग साइबर ठगी के शिकार हुए हैं। इनमें से कई लोगों को उनकी डूबी हुई रकम वापस कराने का काम पुलिस की ओर से किया गया है। जिले में पुलिस की साइबर टीम अधिकारियों के मार्गदर्शन में काम करते हुए दूरदराज में बैठे कुख्यात गिरोह को पकड़ने में अपनी भूमिका निभा रही है। इन सबके बावजूद लोग अगर अपनी ओर से सतर्क रहते हैं तो वह अनहोनी से बच सकते हैं।

सीएसईबी में नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी,अनुकंपा नियुक्ति पाने वाले ने तीन लाख की चपत लगाई

377FansLike
56FollowersFollow
a watan RO No. Samvad 12338/147 NKH Navin
377FansLike
56FollowersFollow
Latest News

गरीबों को मिला अपनी जमीन का अधिकार, हितग्राहियों ने राजस्व मंत्री जयसिंह से कहा- अब बेदखल होने का नहीं सताएगा डर

कोरबा। राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने चार स्थानों में आधा दर्जन से अधिक वार्डों के गरीबों...

More Articles Like This

- Advertisement -