spot_img

कोरबा दौरे पर पहुंची सांसद ज्योत्सना महंत ,कांग्रेसियों ने की मुलाकात ,विभिन्न उद्योग प्रबंधन को लिया आड़े हाथों

Must Read

- Advertisement -

acn18.com कोरबा /कोरबा जिले में संचालित होने वाले विभिन्न उद्योगों में जिस तरह से श्रमिक वर्ग और प्रबंधन के बीच तकरार की स्थिती बनी हुई है उसे लेकर कोरबा सांसद ज्योत्सना चरण दास महंत काफी नाराज है। कोरबा सासंद ने स्पष्ट लहजे में कह दिया है,कि श्रमिकों का अहित किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

कोरबा लोकसभा क्षेत्र की सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत ने कहा है कि कोरबा जिले में स्थापित बालको में श्रमिक अपनी मांगों को लेकर आंदोलन किए तो उनसे वार्तालाप करने की बजाय उन्हें लाठियां चलाकर हटाया गया। इसी प्रकार जब एसईसीएल के भू-विस्थापित हक मांग रहे हैं तो उन पर एफआईआर दर्ज हो रहा है। रोजगार और पुनर्वास से संबंधित मामलों को लेकर भू-विस्थापित कुसमुंडा के अधिकारियों से बात करने पहुंचते हैं तो उनकी दिक्कतों को सुनने की बजाय उन पर एफआईआर हो रहा है। सांसद ने कहा कि एसईसीएल द्वारा जनहित के समस्याओं का समाधान एवं निराकरण के साथ-साथ मुआवजा और पुनर्वास व रोजगार के लिए आये दिन भू-विस्थापितों को धरना प्रदर्शन आंदोलन करना पड़ता है।

सांसद ने रेलवे के मामले में कहा कि ट्रेनों की लेट लतीफी और ट्रेनों के कैंसल होने से जहां यात्री त्रस्त हैं वहीं रेलवे का एक और कारनामा सामने आया है, खबरों से पता लगा है कि बिलासपुर रेलवे स्टेशन में सिग्नल स्टापर पर ट्रेन चढ़ा दी गई। हालांकि घटना से किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ लेकिन रेलवे को इसकी जांच करनी चाहिए। घटना का कवरेज करने गए फोटो पत्रकारों के साथ जिस तरह का व्यवहार रेलवे के अधिकारियों ने किया है, वह उचित नहीं है।

सांसद ने बताया कि कोरबा लोकसभा संसदीय क्षेत्र अंतर्गत गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के अलावा बैकुंठपुर-कोरिया और मनेन्द्रगढ़ के कार्यकर्ताओं व आमजनों से मुलाकात के बाद रामपुर विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं का सम्मेलन आयोजित किया गया है। सांसद के कोरबा प्रवास के दौरान महापौर राजकिशोर प्रसाद, सभापति श्यामसुंदर सोनी, पीसीसी सचिव बीएन सिंह, शहर कांग्रेस अध्यक्ष सपना चौहान, महेन्द्र सिंह चौहान, रवि चंदेल, फरियाद अली रिज्वी आदि ने उनसे मुलाकात कर स्वागत किया।

आज का राशिफल: मिथुन, सिंह और धनु राशि वालों को मिल सकती है कोई अच्छी डील, पढ़ें दैनिक राशिफल

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

कोरबा में चोरों के हौंसले बुलंद,कटघोरा में संचालित एक दुकान में की चोरी

Acn18.com/प्रदेश के कोरबा जिले में चोरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा। चोर एक के बाद एक...

More Articles Like This

- Advertisement -