रेयर बीमारियों के इलाज में इस्तेमाल होने वाली दवाएं 1 अप्रैल से महंगी नहीं होंगी, सरकार ने इंपोर्ट ड्यूटी हटाई

भारत सरकार ने नेशनल रेयर डिजीज पॉलिसी 2021 के तहत लिस्टेड सभी रेयर बीमारियों के इलाज के लिए इंपोर्टेड दवाओं और स्पेशल फूड पर बेसिक कस्टम ड्यूटी खत्म कर दी है। इंपोर्ट ड्यूटी में छूट 1 अप्रैल से लागू होगी।

इससे देश के उन लोगों को काफी राहत मिलेगी, जिनके परिवार का कोई मेंबर गंभीर बीमारी से पीड़ित है और उन्हें दवाएं इंपोर्ट करनी पड़ती है। कैंसर के इलाज में इस्तेमाल होने वाली पेम्ब्रोलिजुमाब (कीट्रूडा) पर भी सरकार ने छूट दी है।