acn18.com बांगो/ बांगो थानांतर्गत नेशनल हाईवे में मदनपुर घाट के पस बीती रात एक माजदा वाहन की ट्रक से भिडंत हो गई। ओव्हर टेक करने के कारण यह हादसा हुआ है। दुर्घटना के दौरान माजदा वाहन का चालक घायल हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने डायल 112 को सूचना दी,जिसके बाद मौके पर पहुंची 112 की टीम ने घायल को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। फिलहाल चालक की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
मदनपुर घाट के पास माजदा और ट्रक में भिड़ंत, माजदा चालक को आई चोंटे
More Articles Like This
- Advertisement -