spot_img

मजदूरों से जुड़े मामले जल्द की जाए निराकृत, सीजीएम को सौंपा ज्ञापन ट्रेड यूनियन एटक ने

Must Read

acn18.com कोरबा। एटक एसईसीएल केंद्र के निर्णय अनुसार आज महाप्रबंधक कार्यालय कोरबा के समक्ष 38 सुत्रीय विभिन्न मांगों के लिए धरना प्रदर्शन किया गया। एटक कोरबा क्षेत्र के अंतर्गत सभी इकाइयों के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने भागीदारी कर कोरबा क्षेत्र के महाप्रबंधक विश्वनाथ सिंह एवं क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक एन.के.पटनायक को ज्ञापन सौंपा गया।

- Advertisement -

एटक के दीपेश मिश्रा ने बताया कि मांग पत्र मे राष्ट्रीय कोयला वेतन समझौता 11 पर जल्द से जल्द फैसला किया जाए इसी तरह सभी खदानों मे सुरक्षा के नियमों का शत-प्रतिशत पालन किया जाए । विशेषकर भूमिगत खदानों में पुख्ता वेंटिलेशन का व्यवस्था किया जाए। इसके साथ ही कोरबा क्षेत्र के प्रबंधन द्वारा बारंबार यह धमकी दिया जाता है कि चालू खदानों को बंद कर दिया जाएगा जो तर्कसंगत नहीं है। ऐसी किसी भी कोशिश को संगठन पुरे ताकत से खिलाफत करेगी इसी तरह यह भी देखा जा रहा कि प्रबंधन को मजदूरों के हित के लिए जो कल्याणकारी कार्य किया जाना है, उसे भी जानबूझकर रोका जा रहा है। वहीं प्रबंधन का तानाशाही रवैया अपनाकर मजदूरों का बेवजह हाजिरी काटना आम बात हो गई है ।

इस पर तुरंत रोक लगाई जाए वहीं खदानों मे स्वच्छ पानी मुहैया किया जाए तथा सभी आवासों का पूर्ण रूप से मरम्मत किया जाए इसके साथ ही बांकी और कोरबा मुख्य चिकित्सालय में सभी दवाइयां उपलब्ध किया जाए तथा चिकित्सकों की कमी है उसे दूर किया जाए इसके ही और भी मांगे है आजके कार्यक्रम में कामरेड धरमा राव, सुभाष सिंह,एन.के.दास,राजु श्रीवास्तव,कमर बक्ष,प्रमोद सिंह, एस.के.प्रसाद, ज्ञान चंद साहू, मृत्युंजय कुमार ,मनीष सिंह, अरविंद चंद्रा, उज्जवल बनर्जी, राजेश दुबे, नंद किशोर साव, अरुण राठौड़ आदि उपस्थित रहे।

खोड्डल नाला के पास बन रही शराब, एक व्यक्ति को पकड़ा पुलिस ने

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

गृहमंत्री विजय शर्मा ने आदिवासी शिल्पकार पंडीराम मंडावी की तारीफ की

acn18.com/ रायपुर। गृहमंत्री विजय शर्मा ने आदिवासी शिल्पकार पंडीराम मंडावी की तारीफ की और बताया कि इनका हुनर सिर्फ...

More Articles Like This

- Advertisement -