Acn18.com/प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी तैलिक विकास समिति बालको नगर कोरबा द्वारा साहू समाज की आराध्य, कुलदेवी, त्याग- तपस्या, दया- प्रेम की क्षमामूर्ति भक्त शिरोमणि माता कर्मा जयंती बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम दो चरणों में संपन्न हुआ। पहले चरण में कार्यक्रम की शुरुआत भक्त शिरोमणि माता कर्मा के तैलचित्र में दीप प्रज्ज्वलित व पुष्पहार अर्पित कर आरती के साथ किया गया तत्पश्चात परंपरानुसार भक्त माता कर्मा को खिचड़ी का भोग लगाया गया। इस अवसर पर समाज के बच्चे भक्त माता कर्मा एवं भगवान कृष्ण के रुप में सभी का ध्यान अपनी ओर अनायास ही आकर्षित कर रहे थे। समिति के अध्यक्ष श्री अमर दास साहू जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि क्योंकि हम...