spot_img

मंत्रालय के पुराने भवन में तीसरी से छठवीं मंजिल तक भीषण आग, पांच कर्मचारियों को निकाला बाहर

Must Read

मप्रl वल्लभ भवन में लगी आग की घटना की जांच के निर्देश मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दिए हैं। उन्होंने मुख्य सचिव से कहा कि ऐसी स्थिति दोबारा न बनें। आग की घटना में पुराने दस्तावेजों के साथ कई महत्वपूर्ण फाइलें जलकर खाक हो गई हैं।

- Advertisement -

भोपाल मेंमंत्रालय की पुरानी बिल्डिंग की तीसरी मंजिल पर शनिवार सुबह आग लग गई। तेज हवा के कारण तेजी से फैली आग देखते ही देखते चाथी, पांचवीं और छठवीं मंजिल पर भी पहुंच गई। शनिवार सुबह 9:30 बजे मंत्रालय के गेट नंबर पांच और छह के मध्य सफाई कर रहे कर्मचारियों ने मंत्रालय की पुरानी बिल्डिंग की तीसरी मंजिल से धुआं उठता देख सुरक्षाकर्मियों को सूचना दी। इसके बाद दमकल और पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। शुरुआत में चार दमकलों को मौके पर आग बुझाने के लिए लगाया गया था, लेकिन तेज हवा के कारण आग तेजी से बढ़ती गई और चौथी, पांचवीं और छठवीं मंजिल को भी अपनी चपेट में ले लिया।

तेज हवा के कारण फैलती जा रही आग

चार दमकलों से आग बुझाने का कार्य शुरू हुआ, लेकिन तेज हवा और आग ऊपर की मंजिल में होने के कारण भोपाल नगर का अमला आग पर काबू नहीं पा सका। इसके बाद भेल, ईएमई सेंटर बैरागढ़ और भोपाल एयरपोर्ट से दमकलें बुलाई गईं। हालांकि, तब तक भोपाल नगर निगम का फायर टेंडर भी मौके पर पहुंच गया था। लेकिन, तेज हवा के कारण आग चौथी, पांचवीं और छठवीं मंजिल को अपनी चपेट में ले लिया है।5 कर्मचारियों को बाहर निकाला गयादमकल कर्मियों ने मंत्रालय की पुरानी बिल्डिंग में फंसे पांच कर्मचारियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है, हालांकि कुछ और कर्मचारी बिल्डिंग के अंदर फंसे हैं या नहीं, इसका खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस और नगर निगम का अमला यह भी स्पष्ट नहीं बता पा रहा कि यह कर्मचारी मंत्रालय में से मौजूद थे, या आग बुझाने और दस्तावेजों का सुरक्षित बाहर निव एप में पढ़ें मंत्रालय के अंदर पहुंचे थे।

38 घंटे से बंद था मंत्रालयमंत्रालय में आग लगने का पता शनिवार सुबह करीब 9:30 बजे हुआ, इसके पहले शुक्रवार को मंत्रालय में महाशिवरात्रि और अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की वजह से अवकाश था। मंत्रालय गुरुवार को शाम करीब 6 बजे बंद होने के बाद वहां कोई नहीं था। शुक्रवार को पूरा दिन बंद था, शनिवार को आग लगी, ऐसे में सवाल खड़े हो रहे हैं कि कार्यालय बंद होने के 38 घंटे बाद आग किन करणों से लगी।पहुंचने लगे आला अधिकारीआज मंत्रालय में अवकाश है, लेकिन आग लगने के कारण मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मुख्य सचिव वीरा राणा से फोन पर बात कर जांच के निर्देश दिए हैं। साथ ही यह भी कहा कि आग लगने के कारणों और ऐसी स्थिति दोबारा न बने, उसके उपाय के लिए भी कहा है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव के ५ करने के बाद कई ि एप में पढ़ें ख सचिव, सचिव और अन्य अधिकारा नाफ पर पहुंचे हैं। मुख्य सचिव के भी मंत्रालय पहुंचने की सूचना प्राप्त हो रही है।

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

विजया स्कूल की छात्रा क्षिप्रा को मेरिट में स्थान,सफलता प्राप्त कर कोरिया जिले का बढ़ाया गौरव

Acn18.com/शैक्षणिक सत्र में अपना शानदार प्रदर्शन करने वाली शिप्रा को उम्मीद थी कि वह इस बार नया कुछ कर...

More Articles Like This

- Advertisement -