spot_img

रात 2 बजे खुला महावीर मंदिर का पट,2KM लंबी कतार:5 लाख भक्तों के पहुंचने की उम्मीद; 2200 पुलिसकर्मी तैनात, रामनवमी पर मंदिरों में भीड़

Must Read

Acn18.com/रामनवमी पर पटना समेत बिहार के मंदिरों में भक्तों की भीड़ है। शनिवार की रात 2 बजे पटना महावीर मंदिर के पट खुले। पट खुलते ही ‘जय सियाराम’ और ‘जय हनुमान’ के जयकारे से मंदिर गूंज उठा। ढोल-नगाड़े के साथ भगवान राम और हनुमान जी की आरती हुई। इसके बाद हनुमान जी के दोनों विग्रहों की विधि-विधान से पूजा हुई।

- Advertisement -

जीपीओ गोलंबर से मंदिर तक दर्शन के लिए भक्तों की लाइन लगी हुई है। करीब 5000 हजार लोग लाइन में खड़े हैं। अभी तक 30 हजार भक्त दर्शन कर चुके हैं। रात 12 बजे तक 5 लाख श्रद्धालुओं के दर्शन करने की उम्मीद है।

भक्तों की भीड़ शनिवार शाम से ही जुटने लगी थी। रात 10 बजे तक जीपीओ गोलंबर तक और 12 बजे तक वीर कुंवर सिंह पार्क तक कतार पहुंच गई थी। मंदिर के बाहर नैवेद्यम लड्डू के 13 काउंटर खोले गए हैं। 25 हजार किलो नैवेद्यम तैयार किया गया है।

अयोध्या से आएं 12 पुजारी

मंदिर के अधीक्षक के सुधाकरण ने बताया कि करीब पांच लाख श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। दो लाख भक्तों के बीच हनुमान चालीसा का नि:शुल्क वितरण होगा। अयोध्या से 12 पुजारी बुलाए गए हैं। हनुमान जी के दोनों विग्रह के पास चार पुजारी हर समय प्रसाद चढ़ाने के लिए रहेंगे।

रविवार को 12 बजे दिन में रामनवमी पूजा के बाद सभी ध्वज बदले जाएंगे और दिन के डेढ़ बजे जन्म आरती होगी। आरती में राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान समेत कई गणमान्य लोग शामिल होंगे। रामनवमी पर राजधानी में 2200 पुलिस फोर्स तैनात किया गया है।

जल्ला हनुमान मंदिर में भी उमड़े श्रद्धालु

पटना सिटी के प्राचीन जल्ला हनुमान मंदिर में रामनवमी के अवसर पर पट खुलते ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमर पड़ी। रविवार की अहले सुबह लगभग 3 बजे मंदिर का पट आम लोगों के दर्शन और पूजा के लिए खोल दिया गया था। सुबह से ही भक्तों की लंबी लाइन लगी है। मंदिर परिसर के आसपास लगभग 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरा लगाए गए हैं।

वहीं पटना के दरोगा राय पथ स्थित श्री प्रेम निधि रूप कला स्मारक पंच मंदिर में रामनवमी को लेकर भव्य आयोजन किया गया है। 30 मार्च से ही वैदिक ब्राह्मणों के द्वारा मंदिर में रामचरित मानस का नवाह पाठ किया जा रहा है। रामनवमी के बाद कल यानी रविवार 7 अप्रैल से 10 अप्रैल तक भगवान राम का भजन और सोहर गाने की तैयारी है. इसके बाद 11 तारीख को रात्रि 9 बजे रामलला की भव्य छट्ठी मनाई जाएगी।

बिहार के मंदिरों में भीड़

रामनवमी पर गया शहर के लखीबाग मोड़ स्थित दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर में सुबह 4 बजे भक्तों भीड़ उमड़ी पड़ी है। मंदिर का पट सुबह 4 बजे खुला। रात तक पूजन-दर्शन होंगे। सड़कों पर श्रद्धालुओं की लंबी कतार लगी है।

बेगूसराय के पटेल चौक के पास कल रात से ही पट खुलने के बाद से लोगों की भीड़ उमड़ी हुई है। सुबह 3 बजे से यहां अनुमानित 25 हजार से अधिक लोग दर्शन कर चुके हैं।

जिले के 388 स्थानों पर 503 से अधिक मजिस्ट्रेट तैनात

रामनवमी को लेकर पटना जिले में करीब 2200 फोर्स तैनात किए गए है। 388 स्थानों पर 503 से अधिक मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। हर रामनवमी जुलूस को पुलिस एस्कॉर्ट करेगी।

इसके साथ ही RAF और SSB की एक-एक कंपनी तैनात की गई है। पटना जंक्शन स्थित महावीर मंदिर, पीरबहोर, फुलवारी शरीफ और पटना सिटी सब डिवीजन के इलाके संवेदनशील हैं।

पटना में 53 शोभायात्राएं निकलेंगी

शाम को 53 शोभायात्राएं निकलेंगी, जो पटना के अलग-अलग चौक-चौराहे और सड़कों से होते हुए डाकबंगला चौराहा और फिर हनुमान मंदिर पहुंचेगी।

इस साल डाकबंगला स्थित श्रीराम चौक पर भव्य तरीके से मंच सजाया गया है। यहां अलग-अलग शोभायात्राओं का स्वागत होगा। इसमें राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, विधानसभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा, केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय, गिरिराज सिंह समेत कई सांसद, विधायक और मंत्री मौजूद रहेंगे

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

बालको का सामुदायिक विकास कार्य सराहनीय : लखन लाल देवांगन*

Acn18. Com. भारत एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड (बालको) द्वारा सोनगुढ़ा पंचायत में सामुदायिक भवन एवं बेलाकछार में कल्वर्ट पुल का...

More Articles Like This

- Advertisement -