पसान से आरिफ खान: कोरबा के पसान क्षेत्र में जंगली जानवरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा। हाथियों के उत्पात से लोगों को राहत नहीं मिली थी,कि अब तेंदुए की मौजूदगी से ग्रामीणों में दहशत फैल गई है। पसान रेंज में पोड़ी कला गांव के खजरी मुहल्ले में बछड़े का किसी जंगली जानवर का शिकार कर लिया। मौके पर पाए गए पदचिन्हों के आधार पर जंगली जानवर की पुष्टि तेंदुए के रुप में की गई है।
कोरबा के पसान ईलाके में जंगली जानवरों का आतंक लागातार बढ़ता जा रहा है जिससे ग्रामीणों के साथ-साथ वन विभाग की परेशानी भी बढ़ती जा रही है। हाथियों के विचरण से ही ग्रामीण अब तक परेशान थे लेकिन अब तेंदुए की मौजूदगी ने उन्हेें दहशतजदा कर दिया है। दरअसल रेंज में पोड़ीकला गांव के खजरी मुहल्ले में किसी जंगली जनवर ने बछड़े का शिकार कर लिया,जिसके आस पास बाघ जैसे किसी जानवर के पांव के निशान पाए गए। जानकारी मिलने पर पसान रेंजर धर्मेंद्र चैहान मौके पर पहुंचे और पदचिन्हों को देखकर उनके भी होश उड़ गए। पदचिन्हों के पचहान के लिए प्लास्टर आॅफ पेरिस से चिन्हों को कास्ट किया गया जिससे यह बात पता,चली की बछड़े का शिकार करने वाला जानवर कोई और नहीं बल्की तेंदुआ ही है। तेंदुए की मौजूदगी की पुष्टि होने के बाद वन विभाग क्षेत्र में मुनादी कर लोगों को सावधान करने में जुट गया है और रात के अंधेरे में घर से बाहर नहीं निकलने की सलाह दे रहा है।