spot_img

हाईवे पेट्रोलिंग वाहन का मिल रहा लाभ,आपातकालीन मामलों में निभाते हैं अहम भूमिका, सुविधाओं में बढ़ोत्तरी की हो रही तैयारी

Must Read

कोरबा के तात्कालीन एसपी भोजराम पटेल के कार्यकाल के दौरान कोरबा में शुरु किए गए हाईवे पेट्रोलिंग वाहन का जबरदस्त प्रतिसाद देखने को मिल रहा है। जिले के पाली थाना क्षेत्र से लेकर बांगो और अंबिकापुर जिले की सीमा से सटे मोरगा चैकी तब इसका संचालन किया जा रहा है आपातकालीन मामलों में यह लोगों की मदद तो कर ही रहा है वही छुटपुट मामलों के निराकरण में भी अहम भूमिका निभा रहा है।

- Advertisement -

हाईवे पर होने वाले सड़क हादसों,हताहत लोगों को तत्काल स्वास्थ्य लाभ के साथ ही अन्य अपराधों के निराकरण के लिए कोरबा पुलिस विभाग को शासकी तरफ से हाईवे पेट्रोलिंग वाहन मुहैया कराए गए है। जिले के तात्कालीन एसपी भोजराम पटेल के कार्यकाल के दौरान इन वाहनों का शुभारंभ किया गया था जिसका पुलिस को काफी लाभ मिल रहा है। जिले के पाली थाना क्षेत्र से लेकर बांगो थाना और अंबिकापुर जिले की सीमा से सटे मोरगा तब लगातार 24 घंटे इन वाहनों के माध्यम से निगरानी की जाती है और जैसे ही किसी अनहोनी की सूचना मिलती है वैसे ही वाहन में सवार पुलिसकर्मी लोगों को मदद पहुंचाते है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया,कि हाईवे पेट्रोलिंग वाहनों की सुविधा मिल जाने से सड़क हादसों के दौरान घायल होने वाले लोगों को तत्काल सुविधा मिल जाती है। चक्काजाम होने की स्थिती में इन्हीं वाहनों के माध्यम से मार्ग को डाईवर्ट किया जाता है। हाईवे पर मौजूद ढाबों के सामने अक्सर वाहनों की पार्किंग से जाम की स्थिती निर्मित होती थी उसे भी समाप्त कर दिया गया है। इतना ही छोटे-मोटे अपराधों के निराकरण में भी हाईवे पेट्रोलिंग वाहन महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे है।

हाईवे पेट्रोलिंब वाहन कई आधूनिक सुविधाओं से लैस है जिसकी सहायता से हाईवे पर पेट्रोलिंग करने में पुलिस को सहायता मिलती है। अधिकारियों ने कहा है,कि इन वाहनों में और भी सुविधाएं बढ़ाने की योजना है जिसके बाद इसी उपयोगिता और भी बढ़ जाएगी।

कोरबा जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग 130 पर हादसों की संख्या लगातार बढ़ रही है। आए दिन कहीं न कहीं हादसे हो रहे है। इस स्थिती में हाईवे पेट्रोलिंग वाहन की उपयोगिता और भी बढ़ जाती है। उम्मीद की जानी चाहिए,कि सुविधाओं में बढ़ोत्तरी होने से इस वाहन का लाभ और भी मिलेगा।

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

माइनिंग कॉलेज के लिए पर्याप्त संभावनाएं उपलब्ध.6782 करोड़ खर्च किए जा रहे हैं रेल परियोजना पर.सरोज का दावा- 6 महीने में बेहतर होगी रेल...

acn18.com कोरबा / राज्यसभा सदस्य और कोरबा लोकसभा क्षेत्र से भाजपा की प्रत्याशी डॉक्टर सरोज पांडेय ने मीडिया से...

More Articles Like This

- Advertisement -