spot_img

राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान दिवस पर विधिक साक्षरता शिविर की गई आयोजित, सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण विधिक जानकारियां से लाभान्वित हुए.

Must Read

acn18.com कोरबा /जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोरबा के द्वारा ग्राम डूमरडीह में राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान दिवस के अवसर पर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया प्राधिकरण की ओर से डिप्टी लीगल एड डिफेंस काउंसिल हारून सईद ने ग्रामीणों को गिरफ्तारी के पूर्व अपने अधिकारों की जानकारी सहित आबकारी के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि अधिकतर अपराध शराब सेवन के कारण होता है। समाज से अपराध को दूर करने शराब सेवन ना करने की अपील की।प्राधिकरण की ओर से उपस्थित सहायक लीगल एड डिफेंस काउंसिल रश्मि पासवान ने लीगल एड डिफेंस काउंसिल द्वारा दी जाने वाली प्राथमिक जानकारी से ग्रामीणों को अवगत कराते हुए बताया कि जो लोग गरीब तबके के हैं प्राइवेट अधिवक्ता नहीं रख सकते तथा जो जेल में है महिलाएं दिव्यांग व्यक्तियों को उनके मामलों में निशुल्क सलाह व पैरवी प्राधिकरण के माध्यम से की जाती है। प्राधिकरण की ओर से उपस्थित पैरालेगल वालंटियर मोहम्मद आवेश कुरैशी ने मोटरयान अधिनियम वह घरेलू हिंसा के विषय पर ग्रामीणों को जानकारी दी।प्राधिकरण की ओर से उपस्थित पैरालेगल वॉलिंटियर अहमद खान ने ग्रामीणों को शिक्षा के अधिकार से संबंधित और नालसा की योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को दी विधिक साक्षरता शिविर में लगभग 110 की संख्या में ग्रामीण उपस्थित होकर विधिक जानकारी से लाभान्वित हुए।

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

रहस्यमयी ढंग से हुई युवक की मौत,परिजनों को भी नहीं पता मौत का कारण

Acn18.com/कोरबा में एक युवक की मौत का मामला सवालों के घेरे में आ गया है। परिजनों को भी नहीं...

More Articles Like This

- Advertisement -