acn18.com कोरबा /कोरबा जिले के पसान ईलाके में एक बार फिर से भू-धसान की घटना सामने आई जिसे लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश का माहौल देखा जा रहा है। विजय वेस्ट कोयला खदान से करीब 1 किमी दूर ग्राम बीजाडांड में लगभग एक एकड़ जमीन पांच से 6 फिट नीचे जा धंसी जिससे लोग काफी डरे हुए है।
एसईसीएल की खदानों के कारण कोरबा जिले में भू-धसान की घटनाएं अक्सर होते रहती हैं। एक बार से इस तरह की घटना सामने आई है जहां पसान क्षेत्र के ग्राम बीजाडांड में करीब एक एकड़ जमीन पांच से 6 फिट नीचे धंस गई। इस घटना के बाद लोगों में दहशत का माहौल व्याप्त है साथ ही वे प्रबंधन के खिलाफ काफी आक्रोशित भी नजर आ रहे हैं। इस संबंध में जब हमने रानी अटारी खदान प्रबंधन से बात की तब उन्होंने इसे छोटी और आम घटना बताया। उनका तर्क है,कि उन्होंने पर्यावरण और शासन से अनुमति ली हुई है और तीन किमी की परिधी में इस तरह की घटनाओं होती रहेगी।