acn18.com कोरबा /कोरबा की मानिकपुर कोयला खदान में एक बार फिर से बवाल हो गया है। नौकरी देने में भेदभाव करने का आरोप लगाते हुए बड़ी संख्या में भिलाईखुर्द गांव के ग्रामीण खदान के भीतर घुसे और खदान को बंद करने की मांग करने लगे। खदान के भीतर नियोजित कलिंगा ठेका कंपनी भू-विस्थापितों के हितों को नजरअंदाज किया जा रहा है,जिसके द्वारा उन्हें नौकरी नहीं दी जा रही है। इसी बात से आक्रोशित होकर वे खदान पहुंचे और बंद कराने की मांग पर अड़ गए। भू-विस्थापितों के आंदोलन की सूचना मिलते ही पुलिस और एसईसीएल के अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिती कां संभाला। करीब एक घंटे तक चले वार्ता में ठेका कंपनी ने नौकरी देने की बात कही जिसके बाद प्रदर्शन समाप्त हुआ।
देखिए वीडियो…….