Acn18.com/कोरबा में कोतवाली थाना क्षेत्रान्तर्गत रेलवे स्टेशन के सामने स्थित पूजा घर में बीती रात चोरी हो गई। चोरों ने पूजा घर के भीतर कुछ सामानों की चोरी करने के साथ ही लोगों के आस्था के प्रतीक वस्तुओं को खंडित कर दिया। सुबह स्थानीय लोग पूजा करने पहुंचे तो पूजा घर के गेट का ताला टूटा हुआ पाया। भीतर जाने पर चोरी का पता चला। मामले की जानकारी होने के पश्चात थाना में सूचना दिया गया।
सावन के पवित्र माह में रेलवे स्टेशन के आस पास रहने वाले लोगों की आस्था को ठेंस पहुंचाने का मामला सामने आया है। स्टेशन के पास मौजूद पूजा घर में बीती रात अज्ञात चोरों ने धावा बोलकर भीतर रखे आस्था के प्रतीक को खंडित कर कई सामानों की चोरी कर ली। सुबह सुबह श्रद्धालु जब पूजा घर पहुंचे तब उन्हें इस घटना की जानकारी हुई। आस्था के घर में चोरी की वारदात से लोगों में आक्रोश का माहौल देखने को मिल रहा है। श्रद्धालुओं का कहना कि यह पूजा घर काफी साल पुराना है जिसे लेकर उनकी गहरी आस्था जुड़ी हुई है।
आस्था के घर में चोरी के साथ ही प्रतिमाओं खंडित करने की शिकायत पुलिस से की गई है। लोगों ने पुलिस से आग्रह किया है,कि अज्ञात आरोपियो को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए नहीं तो उनके द्वारा प्रदर्शन किया जाएगा।