acn18.com कोरबा / कोरबा जिले में साल-दर-साल बढ़ते हाथी-मानव द्वंद्व पर लगाम कसने एक नई कवायद की तैयारी की जा रही है. किसी एक हाथी प्रभावित गांव में मधुमक्खी पालन का पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया जाएगा. हाथी विचरण क्षेत्र में मधुमक्खी पालन को बढ़ावा देने के लिए कलेक्टर अजीत वसंत ने उद्यानिकी विभाग को कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए हैं.मानव-हाथी द्वन्द रोकने की दिशा में प्रभावी कदम उठाए जाने पर जोर देते हुए कलेक्टर की अध्यक्षता में इसके लिए गठित जिला स्तरीय समिति की बैठक हुई. कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में उन्होंने जिले के वनांचल क्षेत्रों में हाथी-मानव द्वंद को कम करने तथा जंगली हाथियों से किसी तरह की जनहानि न हो, इस संबंध में प्रभावी कदम उठाने के निर्देश दिए।
कोरबा : गड्ढे में गिरे सांप का किया गया रेस्क्यू ,कटघोरा वनमंडल का मामला