spot_img

कोरबा:नहरों में जाली लगाने की व्यवस्था कराई जाएगी जल्द, लगातार हो रही घटनाओं को लेकर पार्षद मिले कलेक्टर से

Must Read

acn18.com कोरबा/जिला प्रशासन ने इस बात को गंभीरता से लिया है कि कोरबा क्षेत्र की नहरों में होने वाली दुर्घटनाओं की रोकथाम की जानी चाहिए। इसके लिए आगामी दिनों में नहरों में कुछ स्थानों पर लोहे की जालियां लगाई जाएंगी । इस बारे में भेंट करने आए पार्षदों को कलेक्टर ने यह आश्वासन दिया।

- Advertisement -

कोरबा नगरीय क्षेत्र में अनेक स्थानों से होकर हसदेव जल प्रबंध संभाग के अंतर्गत आने वाली नहर गुजरती हैं । बड़ी संख्या में लोग इस पर निसतार करते हैं कई मौकों पर यहां पर हादसे भी होते हैं। इस दौरान लापता या मृत लोगों की खोजबीन करने में काफी लंबा समय जाया होता है। बाद में परेशानियां होती हैं तो अलग। इसे लेकर प्रदर्शन भी होते रहे हैं। कोरबा क्षेत्र के पार्षदों ने इस मसले को लेकर प्रशासन से मांग की है कि दुर्घटनाओं को लेकर आगे की परेशानी से बचने के लिए नहर में कुछ स्थान तय किए जाएं और वहां पर लोहे की जाली लगाई जाए। इस से क्या फायदे होंगे, इसकी जानकारी प्रशासन को दी गई।

जिला अध्यक्ष संजीव कुमार झा ने सकारात्मक आश्वासन देने के साथ इन लोगों की पहल को सराहा है। उम्मीद की जा रही है कि प्रशासन की ओर से मिले आश्वासन के आधार पर आगामी दिनों में नहरों में सुरक्षा प्रबंध पर काम किया जाएगा। अगर ऐसा होता है तो हादसों की स्थिति में वर्तमान की तुलना में चुनौतियां कम होंगी और लोगों को राहत मिलेगी।

कोरबा:आंगनबाड़ी को भेजा गया रेडी टू ईट ,अन्यत्र खपाने की कोशिश , पुलिस ने जब्त किया 108 बोरी सामान, मामला दर्ज

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

ओम फ्लैट्स के सुरक्षा गार्ड जेठू राम की हादसे में मौत भुगतान के लिए ठेकेदार महेश दुबे के लगां रहा था चक्कर

acn18.com/  कोरबा के रामपुर क्षेत्र में रहने वाले जेठू राम साहू की बाइक की ठोकर से मौत हो गई।...

More Articles Like This

- Advertisement -