spot_img

शासकीय ग्राम्य भारती महाविद्यालय हरदी बाजार के एन.सी.सी के 22 छात्राओ को कटघोरा विधायक पुरुषोत्तम कंवर ने ट्रेक सूट बांटा

Must Read

acn18.com हरदीबाजार:- ग्राम्य भरती महाविद्यालय के जनभागीदारी अध्यक्ष व कटघोरा विधायक पुरुषोत्तम कंवर जी के पहल व मार्गदर्शन से छत्तीसगढ़ की जिला कोरबा की पहली बटालियन एनसीसी के अंतर्गत शासकीय ग्राम्य भारती महाविद्यालय हरदी बाजार में वर्तमान सत्र एक दिसंबर से एनसीसी की शुरुआत हुई हैं
छत्तीसगढ़ बटालियन एनसीसी के कमान अधिकारी कर्नल आर.सेनगुप्ता एवं एडीएम ऑफिसर ले.कर्नल प्रियदर्शन चौधरी और शासकीय ग्राम्य भारती कॉलेज हरदीबाजार के प्राचार्य डॉ.टी.डी. वैष्णव और प्राध्यापक कुलवंत तिर्की के अथक प्रयास से कटघोरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक पुरुषोत्तम कंवर के मांग पर ग्रामीण क्षेत्र हरदी बाजार में वर्तमान सत्र से सैन्य शिक्षा (एनसीसी) की शुरुआत हुई।

- Advertisement -

कटघोरा विधायक पुरुषोत्तम कंवर ने बच्चों को जानकारी देते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के महाविद्यालय में नई एनसीसी इकाई की शुरुआत होने से महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं में एनसीसी के प्रति अलग ही खुशी नजर आ रही है महाविद्यालय के एसएससी में भर्ती हुई छात्र छात्राओं ड्रिल आब्सटेकल ट्रेनिंग एवं सामाजिक गतिविधियों से संबंधित प्राधिकरण जानकारी प्राप्त होगी साथ ही कैंडिडेट को भविष्य में सेना भर्ती में अधिक से अधिक लाभान्वित होने का अवसर प्राप्त होंगे इसी तरह हरदी बाजार के आत्मानंद महायुद्ध स्कूल में भी बच्चों को एनसीसी की ट्रेनिंग के लिए तैयार किया जा रहा है इस दौरान एसीसी के 22 छात्राओं को ट्रैक सूट देकर छात्राओं को मनोबल बढ़ाया इस दौरान उपस्थित पूर्व विधायक बोधराम कंवर, कटघोरा विधायक पुरुषोत्तम कंवर, एनसीसी अधिकारी कुलवंती तिर्की, सूबेदार घोरपडे एस एस बटालियन कोरबा एवं स्टॉप उपस्थित रहे ।

रायपुर : मुख्यमंत्री मितान योजना : घर बैठे जरूरी दस्तावेज प्राप्त करने 41 हजार लोगों ने कराया अपाइंटमेंट बुक

377FansLike
57FollowersFollow


v

377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

सप्त सुरम ट्रस्ट द्वारा सोलो डांस और सिंगिंग कांटेस्ट का आयोजन

Acn18. Com.बिलासपुर मे सप्तसूरम ट्रस्ट सोलो डांस और कराओके सिंगिंग कांटेस्ट का अयोजन करने जा रहा है जिसका आडिशन...

More Articles Like This

- Advertisement -