Acn18.com/ कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल ने एसईसीएल (SECL) पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि कंपनी के क्षेत्र में कोई सुरक्षा व्यवस्था नहीं है। उन्होंने बताया कि कुछ हिस्सों में कंपनी ने बाड़ा लगाया है, लेकिन वह भी चोरी हो चुका है। विधायक ने सवाल उठाया कि जब एसईसीएल अपनी ही सुरक्षा नहीं कर पा रही, तो आम जनता की सुरक्षा कैसे करेगी? हाल ही में दो लोगों की मौत की घटनाओं का उल्लेख करते हुए पटेल ने चेतावनी दी कि अगर समय रहते प्रबंधन ने सुरक्षा पर ध्यान नहीं दिया, तो वे धरना-प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे। उन्होंने प्रशासन और एसईसीएल से तत्काल सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों। विधायक ने यह बयान जनता की सुरक्षा को लेकर चिंता जताते हुए दिया है।