spot_img

ईतवारी बाजार व्यापारिक संघ का हुआ गठन ,बाजार की समस्या समाधान हेतु आयोजित हुई बैठक ,पार्किंग और बेजा कब्जा है मुख्य समस्या

Must Read

acn18.com कोरबा/कोरबा के सबसे पुराने ईतवारी बाजार में पसरी अव्यवस्थाओं और समस्या को दूर करने के लिए स्थानीय व्यापारियों ने ईतवारी बाजार व्यापारिक संघ की स्थापना की है जिसका अध्यक्ष अनीस मेमन को बनाया गया हैं। संघ की स्थापना होने के बाद पहली बैठक आहुत की गई जिसमें विभिन्न समस्याओं पर चर्चा करते हुए उसका समाधान करने के लिए जरुरी प्रयास करने बातों पर सहमती बनी।

- Advertisement -

कोरबा के सबसे पुराने ईतवारी बाजार में पसरी अव्यवस्थाओं को दूर करने के साथ ही यहां मौजूद समस्याओं के समाधान को लेकर स्थानीय व्यापारियों ने ईतवारी बाजार व्यापारिक संघ की स्थापना की है जिसका पहला अध्यक्ष अनीश मेमन को मनाया गया है। कभी शहर का केंद्र बिंदु रहा ईतवारी बाजार आज कई समस्याओं से जूझ रहा है पार्किंग के साथ ही बेजा कब्जा जैसी समस्या यहां की प्रमुख समस्या बन गई है जिसके निराकरण को लेकर संगठन की बैठक संपन्न हुई। बैठक में सभी विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई और उसके निराकरण को लेकर प्रशासन की मदद लेने की बात कही गई।

ईतवारी बाजार में लगभग सभी तरह की दुकानों का संचालन किया जाता है। समय के साथ लोगों की संख्या तो बढ़ी लेकिन बाजार का विकास वहीं का वहीं रहा। यही वजह है,कि व्यापारियों ने संगठन की स्थापना की है। देखने वाली बात होगी,यहां की समस्याओं के समाधान को लेकर संगठन क्या कुछ करता है।

छत्तीसगढ़ में साम्प्रदायिकता भड़काने वालों पर NSA लगाएगी सरकार:पुलिस को कभी भी गिरफ्तारी का अधिकार मिला, इस कानून में जमानत भी मुश्किल होगी

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

वेब पुल पर दो पक्षों में विवाद के बाद जमकर मारपीट,युवती और महिला के बाल पकड़कर खींचे, गाड़ी तोड़ीवेब पुल पर दो पक्षों में...

Acn18.com/रविवार को इस वेव पूल में सैकड़ो की संख्या में बच्चों से लेकर युवा और उम्रदराज लोग भी पहुंचते...

More Articles Like This

- Advertisement -