acn18.com कोरबा की बिटिया इशिता अग्रवाल ने जेईई मेन्स के फर्स्ट अटेम्प्ट में कोरबा का नाम रोशन किया है इशिता ने 98 . 9 से अधिक परसेंटाइल प्राप्त कर सफलता की राह पर अपना कदम बढ़ा दिया है।
इशिता अग्रवाल भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष राम अवतार अग्रवाल की पोती और अनूप अग्रवाल और श्रीमती सोनू अग्रवाल की सुपुत्री हैं। लायंस स्कूल मड़वारानी में शिक्षारत इशिता प्रारंभ से ही मेधावी छात्रा रही है।
उनके पिता अनूप बताते हैं की कोरबा जिले में इशिता ने दूसरा स्थान प्राप्त किया है वह बताते हैं कि अभी तो इशिता ने फर्स्ट अटेम्प्ट क्लियर किया है। उसकी मेहनत और प्रतिभा को देखते हुए उम्मीद है कि वह आईआईटी के लिए स्थान सुरक्षित करने में सफल हो जाएगी। इशिता की इस कामयाबी से अग्रवाल परिवार और इस परिवार के शुभचिंतक हर्षित हैं