spot_img

भारत ने टी-20 स्टाइल में जीता कानपुर टेस्ट:2 दिन में मैच पलटा; 34.3 ओवर में 285 रन बनाए, बांग्लादेश को 2 बार ऑलआउट किया

Must Read

Acn18.com/भारत ने कानपुर टेस्ट में बांग्लादेश को 7 विकेट से हरा दिया है। इसी के साथ टीम इंडिया ने सीरीज में 2-0 से क्लीन स्वीप कर लिया है।

- Advertisement -

बारिश से प्रभावित मुकाबले के आखिरी दिन मंगलवार को भारत को 95 रन का टारगेट मिला था, जिसे भारतीय बैटर्स ने 17.2 ओवर में हासिल कर लिया। यशस्वी जायसवाल ने 51 रन बनाए। कोहली 29 रन पर नाबाद रहे। विकेटकीपर ऋषभ पंत ने चौका जमाते हुए टीम को जीत दिलाई। जायसवाल प्लेयर ऑफ द मैच और अश्विन प्लेयर ऑफ द सीरीज चुने गए।

लंच से पहले भारत ने बांग्लादेश को दूसरी पारी में 146 रन पर ऑलआउट किया। बांग्लादेश ने 26/2 के स्कोर से दिन की शुरुआत की थी। सोमवार को भारत ने पहली पारी 34.4 ओवर में 9 विकेट पर 285 रन के स्कोर पर डिक्लेयर की।

टीम इंडिया ने बांग्लादेश की पहली पारी को 233 रन पर समेटा था। बारिश के कारण तीसरे और दूसरे दिन का खेल रद्द करना पड़ा था, जबकि पहले दिन सिर्फ 35 ओवर ही डाले जा सके थे। ऐसे में मैच लगभग ड्रॉ माना जा रहा था, लेकिन भारतीय टीम ने आखिरी 2 दिन में पूरी तस्वीर पलट दी।

मैच से जुड़े रोचक फैक्ट

  • भारत ने होम ग्राउंड पर लगातार 18वीं सीरीज जीती है। टीम को आखिरी हार 2012 में मिली थी।
  • टीम इंडिया ने बांग्लादेश के खिलाफ अजेय रिकॉर्ड कायम रखा है। दोनों के बीच 15 मैच हो चुके हैं।

सीरीज के हीरो

1. जायसवाल टॉप स्कोरर रहे यशस्वी जायसवाल सीरीज के टॉप स्कोरर रहे। उन्होंने दोनों पारियों में फिफ्टी जमाई। जायसवाल ने सीरीज में 47.25 के एवरेज से 189 रन बनाए।

2. बुमराह-अश्विन टॉप विकेट टेकर जसप्रीत बुमराह और रविचंद्रन अश्विन सीरीज के टॉप-2 विकेट टेकर्स में शामिल रहे। दोनों ने 11-11 विकेट चटकाए।

भारत के नाम रहा आखिरी दिन का खेल मुकाबले के आखिरी दिन भारत का दबदबा रहा। बांग्लादेश ने 26/2 के स्कोर से दिन की शुरुआत की, लेकिन टीम ने लंच से पहले 120 रन बनाने में आखिरी 8 विकेट गंवा दिए। ओपनर शादमान इस्लाम (50 रन) और मुश्फिकुर रहीम (37 रन) ने थोड़ा जुझारूपन दिखाया, लेकिन उन्हें किसी अन्य बल्लेबाज का साथ नहीं मिला।

कानपुर की पिच में दिन की शुरुआत से टर्न देखने को मिला। इसका भारतीय स्पिनर्स ने बखूबी फायदा उठाया। रविचंद्रन अश्विन ने मोमिनुल हक को आउट करके टीम को दिन का पहला विकेट दिलाया। उन्होंने रवींद्र जडेजा के साथ मिलकर 6 विकेट चटकाए। विकेट टेकर्स की लिस्ट में जसप्रीत बुमराह भी पीछे नहीं रहे। उन्होंने भी 3 विकेट लिए। एक विकेट आकाश दीप को मिला।

377FansLike
57FollowersFollow


v

377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

छत्तीसगढ़ की तर्ज पर अब ओड़िशा में भी किसानों से होगी धान की खरीदी,ओड़िशा के खाद्य मंत्री श्री कृष्ण चंद्र पात्रा के नेतृत्व में...

Acn18.com/ओड़िशा के खाद्य मंत्री श्री कृष्ण चंद्र पात्रा के नेतृत्व में आए अध्ययन दल ने आज छत्तीसगढ़ में धान...

More Articles Like This

- Advertisement -