ACN18.COM कोरबा /कोरबा जिले के नागरिकों को सिटी बस की सुविधा का लाभ दिए जाने के लिए लगातार कोशिश हो रही है। कोविड कालखण्ड से बंद पड़ी सिटी बसों को सड़क पर उतारने के लिए नगर निगम प्रयत्न कर रहा है। कहा तो यह भी जा रहा है कि अगर जरूरत पड़ती है तो सिटी बस का परिचालन करने वाली एजेंसी के साथ पूर्व में किया गया कॉन्ट्रैक्ट रद्द कर दिया जाएगा।
कोरबा जिले में 8 मार्गो पर सिटी बसों का परिचालन पिछले वर्षों मैं किया जा रहा था। कोरबा अर्बन पब्लिक ट्रांसपोर्ट सोसाइटी के द्वारा यह सेवाएं नागरिकों को प्राप्त हो रही थी। लंबे समय तक लोगों ने इसका लाभ प्राप्त किया। कोविड की काली छाया का असर ऐसा हुआ कि सिटी बसें सड़क से उतरकर जमनीपाली के यार्ड में जा खड़ी हुई। इस बीच सिटी बसों को फिर से चलाने की मांग तेज हो गई है। महापौर राज किशोर प्रसाद ने बताया कि परेशान करने वाली एजेंसी ने इस बारे में हाई कोर्ट में याचिका लगा रखी है इसलिए दिक्कतें हैं। बताया गया कि मामला जनहित से जुड़ा हुआ है इसलिए इस कोशिश यह भी हो सकती है कि नगर निगम सिटी बसों का संचालन करने वाली पूर्व एजेंसी के साथ किए गए एग्रीमेंट को निरस्त कर दे।
काफी समय से सिटी बसों को लेकर अलग-अलग प्रकार की बातें की जा रही हैं और दावे भी किए जा रहे हैं इन सब के बावजूद सिटी बसें जहां की तहां खड़ी हुई है। इतना भी सुनिश्चित है कि जब तक बड़े स्तर पर मेंटेनेंस का काम ना हो जाए, तब तक उनकी सेवाएं जनता को दी जानी संभव नहीं हो सकेंगी।
हापुड़ में बड़ा हादसा, केमिकल फैक्ट्री का बॉयलर फटा, छह मजूदरों की मौत