spot_img

फरार आरोपियो से 12 लाख 38 हजार रू नगदी व करीब आधा किलो चांदी का जेवर किया गया बरामद।

Must Read

एक अन्य फरार आरोपी की पता तलाश जारी। और बरामदगी होने की संभावना

- Advertisement -

पूर्व में आरोपियो से नगदी रकम 41,20000 रूपये एंव सोने चांदी के आभुषण किमती लगभग 3 लाख रूपये को किया गया था बरामद।
ए.सी.सी.यु. टीम बिलासपुर व सिविल लाईन पुलिस की संयुक्त कार्यवाही।
घटना मे प्रयुक्त सोने चांदी के जेवर एवं नगदी रकम को किया गया बरामद।
घटना बाद पुलिस से बचने शातिर चोर फरार हो गया था जो बार बार अपना ठिकाना बदलता रहा। जिसे पुलिस टीम द्वारा दो दिन तक दीगर राज्य में बेहद जद्वोजहद के बाद पकडा गया।

*नाम गिरफ्तार आरोपी*
01. सतीश कश्यप उर्फ गोलू पिता निवासी नेवसा नगपुरा थाना रतनपुर जिला बिलासपुर (छ.ग.)।
02. मुकेश धुरी पिता राधेश्याम धुरी उम्र 26 साल निवासी नेवसा थाना रतनपुर जिला बिलासपुर (छ.ग.)
बरामद संपत्ति:-
01. 12 लाख 38 हजार रू
02. चांदी का करधन लगभग 500 ग्राम ।
03. मारूती सेलिरियो कार क्रमांक सीजी 10ए.जे.9604

विवरण :- मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनॉक 21.05.23 की प्रर्थीया श्रीमती सरजोनी साहू पति तुलसी राम निवासी अभिषेक नगर बिलासपुर थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 21.05.2023 के सुबह 11.00 बजे अपने पविार के साथ बबल्स वाटर पार्क गये हुये थे, उसी दौरान तीन नकाबपोश आरोपियों द्वारा इसके मकान में घुसकर अलमारी का ताला तोड़कर नगदी एवं सोने चांदी के आभूषण चोरी कर ले गए हैं की रिपोर्ट पर थाना सिविल लाइन बिलासपुर में अपराध पंजीबद्ध का विवेचना में लिया गया। विवेचना दौरान विवेचना दौरान घटना की गंभीरता को देखते हुए तत्काल आरोपियों की धरपकड़ हेतु टीम तैयार कर आरोपियों का पतासाजी किया गया। प्रकरण में पूर्व में सात आरोपियों से नगदी रकम 41,20000/ रूपये एंव सोने चांदी के आभुषण किमती लगभग 3 लाख रूपये बरामद कर जप्त किया गया सभी आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है प्रकरण में अन्य आरोपी फरार चल रहे थे जिनकी पुलिस को सरगर्मी से तलाश थी, फरार शेष आरोपियो की तलाश लगातार जारी थी, इसी कडी मे फरार आरोपी सतीश कश्यप उर्फ गोलु कश्यप का पतातलाश किया जा रहा था, जो अन्य आरोपियो के गिरफ्तार हो जाने से अपना मोबाईल बंद कर फरार हो गया था। जिसके संबंध में तकनिकी जानकारी एकत्र की गई, जिसके दीगर प्रदेश मध्यप्रदेश जबलपुर में अंतिम ठिकाना होने की सूचना प्राप्त हुई कडिया जोडते हुये, पुलिस टीम जबलपुर म0प्र0 रवाना हुई, जो आरोपी द्वारा अपना मोबा. बंद कर लिया गया था कोई पता नही चल रहा था। पुलिस टीम द्वारा अथक परिश्रम से रात-दिन एक कर आरोपी सतीश कश्यप का पतातलाश किया गया, जो पतातलाश दौरान आरोपी अर्न्तराज्यीय बस स्टैण्ड जबलपुर में छिपा पाया गया, जिसे पुलिस टीम द्वारा पकडकर हिरासत में लेकर थाना लाया गया पूछताछ पर आरोपी द्वारा चोरी किए गए रकम एवं आभूषण को अपने घर पर रखना एवं कुछ रकम व जेवर मुकेश कोरी को देना बताया आरोपी सतीश कश्यप की निशानदेही पर मारुति सेलेरियो कार क्रमांक सीजी 10 ए जे 9604 एवं नकदी रकम 12, 38000 एवं चांदी का जेवर जप्त किया गया है। आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जाता है । प्रकरण में 01 अन्य आरोपी फरार है पतासाजी एवम विवेचना जारी है ।थाना सिविल लाइन जिला बिलासपुर के अपराध क्रमांक 504 / 2023 धारा 454, 380, 414, 120b भादवी के प्रकरण में प्रकरण की प्रार्थीया श्रीमती सरोजिनी साहू द्वारा मकान से 20 हजार ₹ नगदी रकम एवं सोने चांदी के आभूषण चोरी होने के संबंध में थाना सिविल लाइन में अपराध दर्ज कराया गया था विवेचना दौरान प्रकरण के आरोपियों से अब तक कुल 53,58000₹ बरामद कर जप्त किया गया है। उक्त बरामद नगदी रकम 53,58000₹ के संबंध में प्रकरण की प्रार्थिया से पूछताछ एवम् अन्य तथ्यों की भी जानकारी हासिल की जा रही है। प्रकरण में बरामद नगदी रकम 53,58000₹ और उनके स्रोत की जांच हेतु इनकम टैक्स विभाग को आज पत्राचार किया गया है ।

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

हत्या कर फेंक दी गई युवक की लाश,गांव में फैली सनसनी

Acn18.com/प्रदेश के सक्ती जिले में डभरा थाना क्षेत्र के ग्राम घिवरा के खेत में एक युवक की लाश मिली...

More Articles Like This

- Advertisement -