spot_img

बेशकीमती हीरों के गढ़ में धड़ल्ले से अवैध खुदाई:पायलीखंड-बेहराडीह हीरा खदान वाले जंगलों में तस्करों का कब्जा; बड़े-बड़े सैकड़ों गड्ढे

Must Read

acn18.com गरियाबंद/देश के सबसे बड़े हीरा खदानों में से एक पायलीखंड में तस्कर बेखौफ होकर हीरे की अवैध खुदाई कर रहे हैं। खदान शुरू करने के लिए सरकार ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। 32 साल पहले पायलीखंड में हीरा होने की पुष्टि हुई थी। साल 2000 में छत्तीसगढ़ के अलग राज्य बनते ही खदान की सुरक्षा का जिम्मा CRPF को सौंप दिया गया।

- Advertisement -

यहां CRPF के जवानों का पहरा था, लेकिन 2009 में इस घने जंगली इलाके को नक्सलियों ने अपना ठिकाना बना लिया। इसके बाद शासन ने सुरक्षा के लिहाज से तैनात बल को यहां से हटा लिया। सुरक्षा जवानों के हटते ही नक्सलियों ने यहां अपनी पैठ मजबूत कर ली। 2016 तक नक्सलियों के साए में यहां बड़े पैमाने पर हीरे की अवैध तस्करी जारी रही। हैरानी की बात ये है कि वर्ल्ड क्लास बेशकीमती हीरे का ये गढ़ सरकारी उपेक्षा का बुरी तरह से शिकार है।

जंगलों में तस्करों का कब्जा।
जंगलों में तस्करों का कब्जा।

नदी-नालों से होकर कच्ची सड़क गुजरती है, जिसके जरिए यहां तक आया जा सकता है। सुरक्षा की बिल्कुल व्यवस्था नहीं है। तार टूटे हुए हैं और सुरक्षाकर्मियों के बैरक उजड़े हुए। यही नहीं खदान के लगभग 10 किमी इलाके में ताजा खनन के गहरे गड्ढे और नदी किनारे पानी में धोकर मिट्टी से हीरा अलग करने की तस्वीरें साफ बताती है कि यहां कितने बड़े पैमाने पर अवैध उत्खन्न हो रहा है। ग्रामीणों की मानें तो पुलिस की आवाजाही बरसात में नदी उफान पर होने के कारण जब बंद हो जाती है, तो यहां तस्करों का जमावड़ा लग जाता है।

सैकड़ों गड्ढे खुद कह रहे अवैध खनन की कहानी।
सैकड़ों गड्ढे खुद कह रहे अवैध खनन की कहानी।

2016 में जब पायलीखंड के नाम पर जुगाड़ में थाना खोला गया, तो तस्करी पर अंकुश जरूर लगा, लेकिन ये पूरी तरह से बंद नहीं हुई। आंकड़े बताते हैं कि 5 साल में पुलिस ने 12 मामले में 19 तस्करों को दबोचा, उनसे 2210 नग हीरे भी जब्त किए गए, जिनकी कीमत 2 करोड़ रुपए से ज्यादा बताई गई है। खदान से अवैध उत्खन्न और हीरा तस्करों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस लगातार कोशिश कर रही है।

कुएं जैसे 8-10 फीट गहरे गड्‌ढे।
कुएं जैसे 8-10 फीट गहरे गड्‌ढे।

पायलीखंड खदान 4600 वर्ग मीटर क्षेत्र में फैला है। अविभाजित मध्यप्रदेश के दौरान खदान से हीरा निकालने की अनुमति वी विजय कुमार के डिबियर्स कम्पनी को दी गई थी। कंपनी ने यहां पंडरी पानी गांव में अपनी लैब और माइनिंग की बड़ी मशीन भी स्थापित की। कंपनी काम शुरू करती, इससे पहले ही छत्तीसगढ़ मध्यप्रदेश से अलग राज्य बन गया। प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री अजीत जोगी ने डिबियर्स कंपनी के साथ हुए अनुबंध में गड़बड़ी मिलने पर इसे निरस्त कर दिया। कंपनी सरकार के फैसले के खिलाफ न्यायालय में चली गई। 2008 से मामला हाईकोर्ट में लंबित है। भूपेश सरकार ने अब इस मामले में फिर पहल की है।

प्रतिबंधित क्षेत्र।
प्रतिबंधित क्षेत्र।

सरकार ने खदानों के व्यावसायिक खनन की प्रक्रिया तेज करने के लिए कोर्ट में लंबित मामले की अर्जेन्ट हियरिंग याचिका दायर की है। शासन की कोशिश है कि तीन-चार माह में ग्लोबल टेंडर जारी कर इन खदानों में मौजूद 1.3 मिलियन वर्ल्ड क्लास हीरे का उत्खनन शुरू कर दिया जाए, ताकि गरियाबंद और प्रदेश में समृद्धि आए। इधर प्रक्रिया शुरू होते ही हीरा तस्करों में पायलीखंड-बेहराडीह जैसी खदानों में अवैध खुदाई की जैसे होड़ लग गई है।

हर जगह देखे जा सकते हैं बड़े-बड़े गड्ढे।
हर जगह देखे जा सकते हैं बड़े-बड़े गड्ढे।

देवभोग ब्लॉक में पायलीखंड, बेहराडीह, सेंधमुड़ा, कोदोमाली और जांगला जैसी बड़ी हीरा खदानें हैं। इस दौरान बड़े पैमाने पर जंगल में खुदाई के सबूत ही नहीं, बल्कि दैनिक भास्कर की टीम को खुदाई करते हुए लोग भी नजर आए। मेन रोड से 9 किमी का जंगल पार करने के बाद हीरा खदानों का एरिया शुरू हुआ। वहां दिनदहाड़े अवैध खुदाई का नजारा ऐसा है कि जहां-जहां हीरा निकलने की संभावना ज्यादा है, तस्करों ने उन इलाकों को अपने गड्ढे बनाकर रिजर्व कर लिया है।

SSP अमित तुकाराम कांबले।
SSP अमित तुकाराम कांबले।

एक गड्ढे में करीब 10 फीट गहराई से एक व्यक्ति खुदाई कर मिट्टी निकालता हुआ भी नजर आया। तस्करों ने खदानों को सुरक्षित करने के लिए लगाई फेंसिंग भी उखाड़ दी है। खुलेआम दिन-रात खुदाई करनेवालों को पकड़नेवाला कोई नहीं है, इसलिए उन्हें इसका डर भी नहीं है।

अपनी फिटनेस का राज बताते-बताते PM मोदी की नकल करने लगे राहुल,बोले- भाइयों-बहनों-मित्रों, देखें वीडियो

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

अमित शाह के डीपफेक वीडियो मामले में कांग्रेस नेता अरुण रेड्डी गिरफ्तार

Acn18.com दिल्ली/ केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) के डीपफेक वीडियो मामले में दिल्ली पुलिस ने कांग्रेस नेता अरुण...

More Articles Like This

- Advertisement -