spot_img

छेड़ा है तो छोड़ेगा नहीं: इजराइल ने ईरान पर किया बड़ा हमला, इस्फहान के एयरपोर्ट के पास धमाकों की आवाज, देखें VIDEO

Must Read

acn18.com इजराइल / इजराइल ने ईरान पर बड़ा हमला किया है. अमेरिकी मीडिया ने इसका दावा किया है. ईरान के इस्फहान एयरपोर्ट के पास धमाके सुने गए हैं. इजराइल ने ईरान पर पलटवार 14 अप्रैल के हमले के बाद किया है. दोनों देशों में तनाव की शुरुआत 1 अप्रैल को हुई थी

- Advertisement -

ईरान शुरुआत से ही कह रहा है कि अगर इजराइल ने छुआ भी तो हम हमला करेंगे. इजराइल ने तीन ड्रोन से इस्फहान पर हमला किया और अब इजराइल ईरान के रिएक्शन के इंतजार में है. माना जा रहा है कि यह इजराइल की स्ट्रैटेजी हो सकती है. ईरान अगर जवाबी कार्रवाई करता है तो इजराइल और अमेरिका को फिर ईरान पर अटैक का मौका मिलेगा.अमेरिकी अधिकारियों का दावा है कि इजराइल ने ईरान के टारगेट को हिट किया है जबकि ईरान का कहना है उसने किसी इजराइली मिसाइलों को अपनी तरफ नहीं आने दिया. अमेरिकी अधिकारियों के हवाले से खबर है अभी तक के हालात बता रहे हैं कि इजराइल ने एक छोटा सा टेस्ट लिया है कि ईरान कितना सीरियस है

अभी तक ईरान के 9 लोकेशन्स को टारगेट करने की खबर है. ईरान के साथ साथ इराक और सीरिया में ईरानी समर्थित सैन्य ठिकानों को भी इजरायल ने बनाया है. हमले के बाद ईरान ने अपने अधिकारियों की इमरजेंसी मीटिंग बुलाई है।  सीरिया और इराक में ईरान के प्रोक्सीज मौजूद हैं और पिछले हमले में इन प्रोक्सीज ने भी ईरान की मदद की थी. अब इजराइल ने इनको बी निशाना बनाया है.

हमले के जवाब की खाई थी कसम!

ईरान के इजराइल पर हमले के बाद इजराइल के प्रधानमंत्री ने कहा था कि हम इस हमले का जरूर जवाब देंगे।  इजराइल वॉर कैबिनेट में हमले को लेकर पूर्ण सहमती नहीं बन पाई थी. लेकिन इजराइल एक हफ्ते बाद हमले का जवाब दे दिया है. हालाकिं अभी तक ईरान से किसी भी हताहत की खबर नहीं आई है.

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

More Articles Like This

- Advertisement -