spot_img

कैसे होगा स्वच्छ कोरबा अभियान सफल, निगम की गाड़ियां कचड़ा उठाकर फिर करती हैं सड़क को कचड़ा

Must Read

acn18.com कोरबा/कोरबा में स्वच्छता अभियान को पलीता लगाया जा रहा है यह पलीता कोई और नहीं बल्कि नगर निगम के वे ट्रैक्टर लगा रहे हैं जिन्हें कचडा ढोने के लिए लगाया गया है. निगम के यह टैक्टर सड़क पर कचड़ा गिराते हुए डंपिंग यार्ड तक पहुंचते हैं.

- Advertisement -

छत्तीसगढ़ के बड़े नगर निगम में शामिल कोरबा नगर निगम की सफाई व्यवस्था को निगम कर्मी ही पलीता लगा रहे हैं एकत्रित कचरे को जिन ट्रैक्टरों के जरिए डंपिंग यार्ड भेजा जाता है वह बिना उसे ढके हुए शहर के मध्य से होकर निकलते हैं. बाबा आदम के जमाने वाले इन ट्रैक्टरों का इंजन को छोड़ सब कुछ बजता रहता है. मिलती-जुलती ट्राली से कचरा सड़क पर गिरता सहज ही देखा जा सकता है. इन ट्रा लियों को ढक कर ले जाने की बजाय उन्हें खुला ले जाया जाता है जिसके कारण ट्राली में रखा कचरा रास्ते में गिरता जाता है.

शहर के बाहर घोषित कचड़ा स्थल पर कोई व्यवस्था ना होने के कारण यहां भी सब कुछ बिखरा बिखरा नजर आता है पूर्व पार्षद शिव अग्रवाल ने बताया कि जिस स्वच्छता अभियान पर करोड़ों रुपए खर्च किए जा रहे हैं उस अभियान का कोरबा में मजाक उड़ाया जा रहा है क्षेत्रीय पार्षद सफल दास भी कहते हैं नगर निगम प्रबंधन की घोर लापरवाही प्रदर्शित हो रही है नगर निगम के वाहनों में जीपीएस सिस्टम लगाया गया था वह भी काम नहीं कर रहा है जिसके कारण नगर निगम के ट्रैक्टर कहीं भी कचरा फेंक कर भाग रहे हैं

गौरतलब है कि केंद्र सरकार द्वारा स्वच्छता अभियान के तहत हर नगरीय निकाय को पर्याप्त धन और व्यवस्था दी जा रही है इंदौर और अंबिकापुर जैसे शहरों में स्वच्छता अभियान नित नवीन रिकॉर्ड स्थापित कर रहा है वही कोरबा तमाम प्रयासों के बाद भी स्वच्छता के मामले में वह स्थान नहीं बना पा रहा है जिसका वह पात्र है. जिला प्रशासन नगर निगम और कोरबा शहर के जिम्मेदार लोगों को इस ओर ध्यान देना चाहिए

उधार की बिजली से मेडिकल कॉलेज की चल रही है धड़कन, ट्रांसफार्मर चोरी हो जाने के बाद की गई है अस्थाई व्यवस्था

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

पलायन करने वाले 9000 से ज्यादा मजदूरों की हुई वापसी,घर आ जा संगी अभियान की सफलता

acn18.com कोरबा/ लोकसभा चुनाव में अधिकतम मतदान हो, इसके लिए निर्वाचन आयोग और प्रशासन काम कर रहा है। जांजगीर...

More Articles Like This

- Advertisement -