कोरबा से रायपुर के मध्य चलने वाली हसदेव एक्सप्रेस जो शाम को लगभग 6:00 बजे रायपुर से कोरबा के लिए रवाना होती है यह ट्रेन पिछले कुछ दिनों से रात 8:00 बजे के बाद ही रायपुर से रवाना की जाती है. यही कारण है कि हसदेव एक्सप्रेस जिसे रात को लगभग 9:30 बजे कोरबा पहुंच जाना चाहिए वह अर्धरात्रि के बाद ही कोरबा पहुंच रही है.आज भी यह ट्रेन रायपुर से लगभग 8:30 बजे कोरबा के लिए रवाना हुई ट्रेन यात्रियों में रेल प्रबंधन के विरुद्ध आक्रोश देखा जाता है. वे चर्चा के दौरान अपना गुस्सा प्रदर्शित भी करते हैं किंतु टिकट निरीक्षक अथवा अन्य रेल व सुरक्षा बल कर्मी सिवाय अपने अधिकारियों को कोसने के कुछ भी नहीं कर पाते. जिस तरह की नादिरशाही रेल प्रबंधन कर रहा है उसे देखते हुए ऐसा प्रतीत होता है कि कोरबा की जनता को कानून व्यवस्था अपने हाथ में लेने के लिए उकसाया जा रहा है. प्रदेश सरकार, प्रशासन और रेलवे के उच्चाधिकारियों को इस ओर ध्यान देना होगा.