Acn18.com/एक खबर गुजरात के अहमदाबाद से आई है, जो आपको हैरान कर देगी। दरअसल, अपने 16 साल की वकालत के करियर में 138 दंपत्तियों को समझा-बुझाकर तलाक रुकवाने वाले वकील का तलाक हो गया है। तलाक का कारण आर्थिक तंगी है। कहा जाता है कि इंसान जब आर्थिक कमजाेरी को झेलता है तो वह खुद ही कमजोर नहीं होता, बल्कि रिश्ते और परिवार भी टूटने की कगार पर पहुंच जाते हैं। कुछ ऐसा ही गुजरात के हाईकोर्ट में प्रैक्टिस कर रहे वकील के साथ हुआ है।
पत्नी ने कराया था मामला दर्ज
हाईकोर्ट में प्रैक्टिस कर रहे वकील की पत्नी ने तलाक दे दिया है। बताया जा रहा है कि वकील जब किसी दंपत्ति को तलाक देने से रोक लेता था, तो वो उनसे फीस नहीं लेता था। इसी बात को लेकर घर में कलेश होने लगी। इतना ही नहीं, आर्थिक तंगी के चलते घर में लड़ाई-झगड़े इतने बढ़ गए कि दोनों दंपत्ति अलग अलग रहने लगा। इसी बीच, पत्नी ने तलाक का मामला दर्ज करवा दिया।
मां-बाप की लड़ाई में पीसी बेटी
माता-पिता की इस लड़ाई में लॉ की पढ़ाई कर रही बेटी पीसकर रह गई। जब तलाक की प्रक्रिया चल रही थी तो वह मां के साथ रहती थी। हालांकि, तलाक होते ही बेटी ने अपना फैसला सुना दिया। बेटी का कहना था कि उसके पिता उसके रॉल मॉडल है। इसलिए वह उन्हीं के साथ रहेगी। चूंकि बेटी वयस्क थी, तो कोर्ट ने भी उसका फैसला मान लिया। बताया जा रहा है कि तलाक के बाद महिला ने पति से कोई भी गुजारा भत्ता नहीं मांगा।