Acn18.com/एसईसीएल की कोयला खदानों में कोल उत्खनन से लेकर परिवहन में लगी वाहनों में आग लगने की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही। पिछले दिनों कुसमुंडा खदान के एक डंपर में आग लगने के बाद अब गेवरा खदान में मौजूद एक डोजर में आग लग गई। कोयला मंत्री किशन रेड्डी के दौरे से पहले डोजरा में आग लगने के कारण प्रबंधन सकते में आ गया है। शॉर्ट सर्किट के कारण डोजर में आग लगी है,जिससे प्रबंधन को करोड़ों का नुकसान हुआ है। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है,कि कामस्तु कंपनी की डोजर नंबर 915 में आग लगी है। यह घटना उस वक्त हुई जब श्रीराम शॉवेल, गणेश शॉवेल और पार्था शॉवेल के डंपिंग कार्य में मशीन संलग्न थी। डोजर ऑपरेटर बालेश्वर ने समय रहते सूझबूझ दिखाते हुए वाहन से कूदकर अपनी जान बचाई। हादसे के वक्त कोल इंडिया की वेलफेयर टीम गेवरा माइंस के निरीक्षण पर मौजूद थी। ऐसे समय में सुरक्षा व्यवस्थाओं पर सवाल उठना लाजमी है, जब 10 अप्रैल को भारत के कोयला मंत्री किशन रेड्डी का गेवरा खदान में निरीक्षण प्रस्तावित है। मंत्री रेड्डी के दौरे को लेकर प्रबंधन पहले से ही सतर्क मोड में है, लेकिन लगातार हो रहे हादसे प्रबंधन की तैयारियों की पोल खोलते नजर आ रहे हैं।
कोयला खदान के भीतर मौजूद डोजर में लगी आग,प्रबंधन को हुआ करोड़ों का नुकसान,कोयला मंत्री के दौरे से पहले हुए हादसे से प्रबंधन सकते में .video
More Articles Like This
- Advertisement -