spot_img

हाथियों ने जांजगीर जिले की सीमा को पार कर पहुंचे बिलासपुर, वन विभाग लगातार कर रहा निगरानी …देखिए वीडियो

Must Read

acn18.com जांजगीर/ पहले सक्ती फिर जांजगीर जिले में उत्पात मचाने के बाद करीब एक दर्जन हाथियों का दल बिलासपुर जिले में प्रवेश कर गया है। बीती रात करीब 8 बजे चंगोरी गांव में पानी पीने के बाद हाथियों का दल जांजगीर जिले की सीमा को पार कर बिलासपुर के सोंठी जंगल की तरफ बढ़ रहा है। हाथियों की चहलकदमी पर वन विभाग लगातार नजर जमाए हुए हैं और ग्रामीणों को भी सतर्क कराया जा रहा है।

- Advertisement -

रायगढ़ जिले के खरसिया रेंज से निकला एक दर्जन हाथियों का दल सक्ती और जांजगीर जिले में उत्पात मचाने के बाद बिलासपुर जिले की ओर रुख कर गया है। बीती रात 11 हाथियों के दल ने जांजगीर जिले की सीमा को लांघकर बिलासपुर जिले में प्रवेश किया। ग्राम चंगोरी में पानी पीने के बाद हािथयों के दल ने आगे बढ़ना शुरु किया और बिलासपुर के सोंठी जंगल में पहुंच गया। हाथियों की चहलकदमी पर वन विभाग की नजर जमी हुई है। रात के अंधेरे में भी विभागीय अधिकारी हाथियों की निगरानी करने में लगे हुए है। वन विभाग के अधिकारियों ने कहा,कि कोटवारों के माध्यम से ग्रामीणों को सतर्क कराया जा रहा है और उनसे अपील की जा रही है,कि हाथियों से दूर रहे।

वन विभाग की पूरी कोशिश है,कि हाथी रिहायशी क्षेत्र का रुख ना करें और जंगल तक ही सीमित रहे।

बस्तर आएंगे BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा:11 फरवरी को जगदलपुर में करेंगे आमसभा, CG में भाजपा की सरकार बनाने कार्यकर्ताओं में भरेंगे जोश

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

रक्तदान करने के लिए आगे आए कोरबा के पत्रकार.वरिष्ठ पत्रकार रमेश पासवान की स्मृति में हुआ आयोजन

ACN18.COM कोरबा / तिलक मार्ग स्थित प्रेस क्लब भवन में वरिष्ठ पत्रकार रमेश पासवान की स्मृति में रक्तदान शिविर...

More Articles Like This

- Advertisement -