Acn18.comशक्ति/ छत्तीसगढ़ के शक्ति में एक नशे में धुत युवक ने बजाज शोरूम में जमकर हंगामा किया। युवक 500 रुपये की मांग कर रहा था, जिसे शोरूम संचालक ने देने से मना कर दिया। इससे गुस्साए युवक ने बाहर खड़ी गाड़ी पर पत्थर मारकर तोड़फोड़ कर दी।
यह पूरी घटना शोरूम के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसका वीडियो भी सामने आया है। बताया जा रहा है कि आरोपी युवक लोहे की चेन लहराकर लोगों को डरा भी रहा था। हंगामा बढ़ता देख आसपास भीड़ जमा हो गई, जिसके बाद युवक मौके से भाग निकला।
शोरूम संचालक ने 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।