acn18.com कोरबा/दंत सुरक्षा अभियान के तहत सिटी डेंटल क्लिनिक की टीम ने शनिवार को डिंगापुर में संचालित बालिका गृह में शिविर लगाया। बालिका गृह में रहने वाली सभी छात्राओं के साथ ही वहां मौजूद स्टाफ के दांतो की जांच कर उन्हें जरुरी निर्देश दिया गया। इस दौरान बालिका गृह की संचालिका ने डेंटल क्लिनिक के प्रयासों की जमकर प्रशंशा की।
अपने दांतों की सुरक्षा को लेकर सिटी डेंटल क्लिनिक द्वारा लोगों को जागरुक करने का दौर जारी है। सात दिन का अभियान चलाकर डेंटल क्लिनिक की टीम जगह जगह शिविर लगाकर लोगों के दातों की जांच कर रही है साथ ही जरुरी दिशा निर्देश भी दिए जा रहे है। इसी कड़ी में सिटी डेंटल क्लिनिक की टीम ने डिंगापुर में संचालित शासकीय बालिका गृह में शिविर लगाया और वहां मौजूद छात्राओं और कर्मचारियों के दातों की जांच की। जांच के दौरान परेशानियां सामने आने उनका उपचार भी किया गया। बालिका गृह की संचालित रुक्मणी नायर ने सिटी डेंटल क्लिनिक के इस प्रयास की जमकर सराहना की और कहा,कि निश्चित रुप से दांतों की सुरक्षा को लेकर किए जा रहे प्रयास तारीफ के काबिल है।
पिछले सात दिनों के दौरान सिटी डेंटल क्लिनिक की टीम ने कई स्थानों पर शिविर लगाया और सैकड़ों लोगों के दांतों की जांच की। इस जांच में दांतों में सड़न के साथ ही और भी कई तरह के विकार सामने आए जिन्हें दूर करने को लेकर जरुरी दिशा निर्देश दिया गया।