Acn18.com/ सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करने वाले ने अवरोध उत्पन्न करने वाले पार्षद के परिवार की पिटाई कर दी यही नहीं गाड़ी में तोड़फोड़ करते हुए पूरे परिवार को जान से मारने की खुलेआम धमकी दी गई। पुलिस ने आरोपी युवक के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर लिया है
नगर निगम कोरबा के वार्ड क्रमांक 3 की पार्षद श्रीमती मथुरा चंद्रा के बेटे ने अपने वार्ड के गिरवा घाट के समीप सरकारी जमीन पर कब्जा करने वाले शुभम साहू को ऐसा करने से रोका तो वह भड़क गया। तुलसी नगर के सामुदायिक भवन में मीटिंग बुलाई गई जहां दर्जनों लोगों की उपस्थिति में शुभम साहू उसकी मां और उसकी नानी ने मथुरा चंद्र और उसके बेटे के साथ मारपीट शुरू कर दिया
पार्षद मथुरा चंद्रा के बेटे राजेश ने बताया की शुभम साहू ने मर्यादा की सारी सीमाएं लांघते हुए मां बेटे के साथ मारपीट की
पार्षद मथुरा चंद्र के अनुसार उसकी गाड़ी में तोड़फोड़ करते समय शुभम साहू उसकी मां और नानी पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहे थे किसी तरह इन लोगों ने अपनी जान बचाई और वहां से भाग कर कोतवाली पहुंचे
कोरबा पुलिस ने शुभम साहू उसकी मां और नानी के विरुद्ध बीएनएस की धारा 294 ,3, 324 और 351 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है.
आरोपी शुभम साहू
पार्षद और उसके परिवार से की गई मारपीट तोड़फोड़ और धमकी से उनके शुभचिंतकों में आक्रोश व्याप्त है. पुलिस शुभम साहू के चरित्र, उसके परिवार के कामकाज के विषय में भी पता लगा रही है