पवन तिवारी.ईडी का छापा पड़ने के बाद से ही निगम के आयुक्त कोरबा से नदारद हो गए है। निगम आयुक्त के यूं अचानक लापता हो जानें से भाजपा पार्षद दल में खलबली मच गई है। आयुक्त के गायब हो जाने से परेशान भाजपा पार्षदों ने सीविल लाईन थाना पहुंचकर आयुक्त के गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। भाजपाईयों का कहना है,कि आयुक्त के नहीं होने से शहर के विकास कार्य पूरी तरह से ठप्प पड़ गए है।
निगम आयुक्त की गुमशुदगी की शिकायत लेकर गुरुवार को भाजपा पार्षद सीविल लाईन थाना पहुंचे। भाजपाईयों का कहना है,कि आयुक्त के अचानक गायब हो जाने से शहर का विकास पूरी तरह से रुक गया है। शहर में विकास के काम पूरी तरह से ठप्प हो गए हैं जिससे लोगों को काफी परेशान होना पड़ रहा है। गौरतलब है,कि आयुक्त के बंग्ले में जब से ईडी का छापा पड़ा है तब से वे नदारद है। वे न तो निगम कार्यालय आ रहे हैं और न ही अपने बंग्ले यही वजह है,कि भाजपा पार्षद काफी बेचैन हो गई है और उन्हें ढूंढने तरह तरह के जतन कर रहे है। भाजपा पार्षदों ने कहा,कि कांग्रेसी नेताओं के भ्रष्टाचार का खामियाजा आम जनता को भुगतान पड़ रहा है। करतूत सरकार में बैठे नेता करते हैं और छापा अधिकारियों के यहां पड़ता है। मीडिया से चर्चा के दौरान विपक्षी पार्षदों ने महापौर और राजस्व मंत्री पर कई आरोप भी लगाए।
सीविल लाईन थाना प्रभारी को शिकायत पत्र सौंपकर भाजपा पार्षदों ने उन्हें जल्द से जल्द ढूंढ निकालने की मांग की है। आयुक्त की गैरमौजूदी से विकास के काम प्रभावित होने की बात कहते हुए उन्होंने अपना विरोध दर्ज कराया।