spot_img

एक मांग पर नहीं बन सकी सहमति, जारी है वन विभाग के कर्मचारियों का प्रदर्शन

Must Read

ACN18.COM कोरबा / अपनी 10 मांगों को लेकर काफी समय से प्रदर्शन कर रहे वन विभाग के कर्मचारियों का आंदोलन अभी भी जारी है । हालांकि सरकार ने उनकी 9 मांगों को मान लिया है जबकि एक मांग पर संशय बना हुआ है। कर्मचारियों का कहना है कि हर हाल में इस मांग को पूरा कराने तक संघर्ष जारी रहेगा।

- Advertisement -

वन विभाग में लिपिक का काम करने वाले कर्मचारियों के द्वारा पिछले कुछ दिनों से 10 मांगो को लेकर प्रदर्शन किया जा रहा था। कोरबा सहित छत्तीसगढ़ के सभी क्षेत्रों में कर्मचारियों ने इस प्रदर्शन में हिस्सा लिया। के माध्यम से सरकार तक बात पहुंचाई गई संगठन के कोरबा जिला अध्यक्ष संतोष सोंधिया ने बताया कि हमारी 9 मांगों को मान लिया गया है। हम चाहते हैं कि ग्रेड वन के लिपिक को लेखा अधिकारी और नीचे के कर्मचारियों को लेखापाल बनाने की मांग पूरी की जाए।

वर्ष 2023 में छत्तीसगढ़ विधानसभा के चुनाव होना है। अभी से ही सरकार चुनाव मोड पर आ गई हैं विभिन्न क्षेत्रों में जो कुछ काम चल रहा है वह इसी का एक हिस्सा माना जा रहा है। कहां पर पर सरकारी कर्मचारियों के सभी संगठनों को लगता है कि अपनी हर मांग को पूरा कराने के लिए इससे अच्छा और कोई मौका हो ही नहीं सकता। इसलिए आए दिन यहां वहां प्रदर्शन किए जा रहे हैं और इसके जरिए दबाव बनाने की कोशिश की जा रही है। वन विभाग के कर्मचारियों के द्वारा चल रहा प्रदर्शन क्या रंग लाता है यह आने वाले दिनों में स्पष्ट होगा।

मिलांश को मिला जन्म व जाति प्रमाणपत्र , जिलाधिकारी और आयुक्त ने घर पहुँचकर दी सुविधा

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

पालतु कुत्ते के चक्कर में दो भाईयों ने एक युवक को पीटा,पुलिस से की गई शिकायत

Acn18.com/कोरबा के पोड़ीबहार क्षेत्र में दो भाईयों ने मिलकर एक एलआईसी एजेंट की जमकर पिटाई कर दी। मारपीट की...

More Articles Like This

- Advertisement -