ACN18.COM कोरबा/ कार्यस्थल पर हुए हादसे में एक कर्मचारी को अपना हाथ गंवाना पड़ गया। विद्युत कंपनी के कार्यस्थल पर ट्रेलर की चपेट में आने से वह निशक्त हो गया। पीड़ित की पत्नी के द्वारा दर्ज कराई गई रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने इस मामले में आईपीसी की धाराओं के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध किया है और आगे की जांच करने की बात कही है।
कोरबा की सीएसईबी पुलिस चौकी ने ईडब्ल्यूक्यू कैनन कंपनी पर शिकंजा कसा है। औद्योगिक क्षेत्र में काम करने के लिए बनाए गए नियमों की अनदेखी और दुर्घटना को लेकर पुलिस के द्वारा आईपीसी की धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। इस घटना में मनोज पटेल को गंभीर चोट आई थी और स्थिति बिगड़ने पर उसका एक हाथ काटना पड़ गया था। कोरबा से उसे बिलासपुर रेफर कर दिया गया था और लंबे समय तक वहां उपचार दिया गया। पीड़ित की पत्नी ममता पटेल ने इस बारे में सीएसईबी पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज कराई। चौकी प्रभारी नवल साव ने बताया कि घटना पिछले दिनों हुई थी जिसे लेकर शिकायत मिलने पर अपराध कायम किया गया है।
दुर्घटना में मनोज पटेल को गंभीर रूप से शारीरिक नुकसान हुआ है और उसके सामने अपने साथ-साथ परिजनों के जीविकोपार्जन की समस्या आ खड़ी हुई है। देखना होगा कि पुलिस की जांच के बाद इस मामले में पीड़ित पक्ष को क्या कुछ सहायता मिल पाती है।