acn18.com । डूमरकछार रंगोले नाला के पास एक युवक का अधजला मिला है। कोरबा जिले के पाली पुलिस थाना क्षेत्र से संबंधित इस मामले में मृतक युवक अज्ञात है और उसकी उम्र 25 वर्ष के आसपास है। घटना को किसके द्वारा और किस मंशा से अंजाम दिया गया, यह जांच का विषय है। जानकारी होने पर पुलिस के अलावा फॉरेंसिक और साइबर सेल के अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे हैं। प्रकरण में फिलहाल मार्ग काम किया गया है और जानकारी जुटाई जा रही है।
