Acn18.com/किसी भी नेता व कार्यकर्ता के लिए पार्टी से बड़ा कुछ नहीं होता। पार्टी के प्रति निष्ठा बताती है,कि कार्यकर्ता कितना समर्पित है। लेकिन रामपुर विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी ननकीराम कंवर के नामांकन दाखिल के दौरान कुछ ऐसा हुआ,कि कार्यकर्ताओं ने पार्टी के प्रति निष्ठा को ताक पर रख दिया। पार्टी के चुनाव चिन्ह का लोगो सड़क पर पड़ा रहा जिसे भाजपाईयों ने ही कई बार कुचल दिया।
रामपुर विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार ननकीराम कंवर के नामांकन दाखिले के दौरान पार्टी के अपमान की एक तस्वीर सामने आई है। कलेक्ट्रेट के बाहर पार्टी के कमल छाप के निशान का लोगो सड़क पर गिर गया था। पार्टी के कई लोग उसे कुचलते हुए दिखे। इस बीच ग्रेंड न्यूज के कैमरे की नजर ने उस तस्वीर को कैद करना चाहा तो पार्टी का एक कार्यकर्ता उसे उठाकर अपने पास रख लिया। इतना रही नहीं एक भाजपा नेता बेरीकेट्स के उपर बैठा दिखाई पड़ा जिसे ड्युटी पर तैनात एक पुलिस कर्मी से खदेड़ दिया।
तो देखा आपने पार्टी के प्रति आस्था रखने वाले भाजपाईयों की मानसिकता। अगर हमारे कैमरे की नजर सड़क पर ना पड़ी होती तो शायद ही कोई पार्टी के चुनाव चिन्ह को उठाने की जहमत उठाता।