spot_img

भोले बाबा BJP विधायक के साथ न्यायिक आयोग पहुंचा:वकील का दावा- हाथरस भगदड़ में आयोग ने क्लीनचिट दी; 2.15 घंटे पूछे गए सवाल

Must Read

हाथरस भगदड़ के 3 महीने बाद भोले बाबा उर्फ सूरजपाल न्यायिक आयोग के सामने पेश हुआ। गुरुवार को लखनऊ में उससे बंद कमरे में 2.15 घंटे पूछताछ हुई। उससे भगदड़ पर सवाल पूछे गए।

- Advertisement -

इस दौरान बाबा ने सत्संग में शामिल 1100 लोगों का एफिडेविट आयोग को सौंपा। बाबा पेशी पर पीलीभीत से भाजपा विधायक बाबूराम पासवान के साथ फॉर्च्यूनर से आया था। बाबा की पेशी को लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रही।

पुलिस ने 1 किमी. का इलाका सील कर दिया था। जनपथ मार्केट की सभी दुकानें बंद कराई दी। जगह-जगह पुलिस और RAF के जवान तैनात रहे। बाबा के लखनऊ आने की सूचना पर उसके अनुयायी बड़ी संख्या में पहुंच गए। पुलिस ने जगह-जगह बैरिकेडिंग करके उनको रोका दिया।

सूरजपाल के वकील एपी सिंह ने कहा- घटना में बाबा का कोई इंवॉल्वमेंट न पहले था, न ही आज और न भविष्य में रहेगा। उन्हें SIT से क्लीनचिट मिल चुकी है। न्यायिक जांच आयोग ने भी क्लीनचिट दी है। भविष्य में उन्हें पूछताछ के लिए न बुलाने का आश्वासन दिया है।

भोले बाबा जांच में पूरा सहयोग कर रहे हैं। आयोग के सामने उन्होंने कहा- भविष्य में ऐसी घटना न हो, इसे लेकर कठोर कार्रवाई की जाए। कोई भी दोषी बचना नहीं चाहिए।

हाथरस में 2 जुलाई को भोले बाबा के सत्संग में भगदड़ मची थी। इसमें 121 लोगों की मौत हुई थी। योगी सरकार ने हादसे की जांच के लिए न्यायिक अयोग का गठन किया था।

377FansLike
57FollowersFollow


v

377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

26 लाख रुपये का गाँजे के साथ दो तस्कर गिरफ़्तार।

जिला सुकमा मे पुलिस अधीक्षक किरण चव्हाण के मार्ग-दर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुकमा, निखिल राखेचा,अभिषेक वर्मा,आकाश राव गिरपूंजे...

More Articles Like This

- Advertisement -