acn18.com बिलासपुर. भैरव जन्मोत्सव के अवसर पर रतनपुर स्थित भैरव बाबा मंदिर में रूद्र महायज्ञ का आयोजन किया गया है. इस अवसर पर मंगलवार को बटुक भैरव का विशेष श्रृंगार किया गया. एक क्विंटल गेंदे की माला से बाबा का श्रृंगार किया गया.
मंदिर में रुद्राष्टाध्ययी के विशेष मन्त्रों से विश्व कल्याण के लिए भैरव बाबा का रुद्राभिषेक भी किया गया. बता दें कि पूरे भारत में भैरव बाबा का सबसे उंचा विग्रह रतनपुर में स्थित है.
भैरव जन्मोत्सव के अवसर पर पूरे मंदिर को गेंदे के फूलों से सजाया गया है. आज भैरव बाबा को 56 प्रकार के व्यंजनों से भोग भी लगाया जाएगा. ये रुद्र महायज्ञ 1 दिसंबर से 9 दिसंबर तक चलेगा. वहीं आज रात भैरव सहस्त्रनाम से यज्ञ में आहूती दी जाएगी.