acn18.com करतला/ कोरबा के करतला क्षेत्र में रहने वाले एक बैगा की कच्ची शराब का सेवन करने से मौत हो गई। मृतक का नाम करम सिंह है जिसने अपनी पत्नी श्याम बाई के साथ काफी दिन पुरानी शराब का सेवन कर लिया था। शराब पीते ही दोनों की सेहत बिगड़नी शुरु हो गई। दोनों को पहले करतला के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया जहां श्याम बाई की सेहत तो सही हो गई लेकिन करम की तबियत और खराब हेाती चली गई जिसके बाद उसे जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया जहां उसने अंतिम संास ली। मामले में मर्ग कायम कर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।
- Advertisement -