spot_img

4 महीने में ही 200 स्थानों पर हुई आगजनी की घटनाएं , शहरी क्षेत्र में अब तक 85 जगह लगी आग

Must Read

ACN18.COM कोरबा /आग और पानी को काफी खतरनाक माना जाता है और इसलिए लोगों को इनसे सावधान रहने के लिए कहा जाता है। गर्मी के मौसम में आगजनी के हादसे संपत्ति के नुकसान का बड़ा कारण बन रहे हैं। वर्ष 2022 की शुरुआत से लेकर अब तक कोरबा क्षेत्र में 2 सैकड़ा घटनाएं हो चुकी हैं जिनमें लोगों को काफी नुकसान हुआ है।

- Advertisement -

हर स्तर पर सुरक्षा और सावधानी बरतने के बावजूद गर्मी के सीजन में अलग-अलग कारण से आगजनी की घटनाएं होने पर लोगों को इसकी बड़ी कीमत चुकानी पड़ रही है। औद्योगिक जिले में विभिन्न स्थानों पर लगातार ऐसे नजारे देखने को मिल रहे हैं। अग्निशमन विभाग के पास जो आंकड़ा है उससे पता चलता है कि शहरी क्षेत्र में जनवरी से लेकर अब तक 85 और कोरबा जिला के विभिन्न क्षेत्रों में 200 से ज्यादा अग्नि दुर्घटनाएं हुई हैं.

बताया गया कि आगजनी की घटनाओं की रोकथाम के लिए वन प्रबंधन समितियों की तर्ज पर छोटी-छोटी समितियां तैयार की जाएंगी। इसके माध्यम से जागरूकता का वातावरण तैयार किया जाएगा।

छत्तीसगढ़ में दूसरे जिलों की तुलना में कोरबा जिले में औद्योगिक उपक्रमों की संख्या ज्यादा होने से अग्निशमन के संसाधन तुलनात्मक दृष्टिकोण से अधिक हैं। इसका लाभ यह हो रहा है कि कहीं भी आगजनी की घटना होने पर फौरी तौर पर अग्निशमन वाहन को भेजने और रोकथाम करने का काम आसान हो जाता है।

साहब मेरा तोता ढूंढ दीजिए, थाने में अनूठी शिकायत:मालिक बोला-लाड प्यार से पाला था, लेकिन दगाबाज निकला

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

पालतु कुत्ते के चक्कर में दो भाईयों ने एक युवक को पीटा,पुलिस से की गई शिकायत

Acn18.com/कोरबा के पोड़ीबहार क्षेत्र में दो भाईयों ने मिलकर एक एलआईसी एजेंट की जमकर पिटाई कर दी। मारपीट की...

More Articles Like This

- Advertisement -