spot_img

साहब मेरा तोता ढूंढ दीजिए, थाने में अनूठी शिकायत:मालिक बोला-लाड प्यार से पाला था, लेकिन दगाबाज निकला

Must Read

ACN18.COM बस्तर /छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में एक तोते की गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज करवाई गई है। तोता के मालिक ने पुलिस से अपने तोता को ढूंढने की अपील की है। मालिक ने पुलिस को बताया है कि बड़े लाड प्यार से तोता को पाले था। लेकिन वो दगाबाज निकला। पिंजरा खुला देखकर फुर्र हो गया है। मामला जगदलपुर सिटी कोतवाली का है।

- Advertisement -

जानकारी के मुताबिक, जगदलपुर शहर के रहने वाले मनीष ठक्कर ने सिटी कोतवाली में तोते की गुमशुदगी का आवेदन देकर उसे ढूंढकर लाने की अपील की है। उन्होंने पुलिस को बताया कि तोते को परिवार के सदस्यों ने बड़े लाड प्यार से पाला था। पिछले 7 सालों से सुबह शाम परिवार के सदस्य की ही तरह उसकी देखभाल किया करते थे। लाड प्यार का यह नतीजा निकला की तोता सभी को नखरे दिखाने लग गया था और सिर पर चढ़ गया था।

मनीष ने बताया कि हमेशा उसे पिंजरे में रखते थे। लेकिन 1 दिन पहले पिंजरा खुला मिला तो वह फुर्र हो गया। इस मामले में जगदलपुर सिटी कोतवाली प्रभारी एमन साहू ने बताया कि, मामले की शिकायत मिली है। शहर के CCTV कैमरा को खंगाल रहे हैं। उम्मीद है कि शाम तक तोते को ढूंढकर उनके मालिक को सौंप देंगे।

छत्तीसगढ़ में पर्यटकों के लिए नया ठिकाना:बस्तर में मिली 400 मीटर लंबी गुफा, ट्रैकिंग की भी सुविधा; यहां के जीव-जंतु दुनिया से अलग

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

चलती कार में लगी आग,बाल बाल बची कार सवार लोगों की जान

Acn18.com/कोरबा में सीविल लाईन थाना अंतर्गत रिस्दी मुख्य मार्ग पर एक चलती कार में आग लग गई। शॉर्ट सर्किट...

More Articles Like This

- Advertisement -