Acn18.com/ करतला क्षेत्र में कंक्रीट सड़क का निर्माण लोगों की सुविधा के लिए कराया जा रहा है। सरकारी विभाग ने इस काम को ठेके पर दे रखा है और ठेकेदार को जिम्मेदारी दी है कि वह किस तरीके से समय सीमा में गुणवत्ता के साथ काम को कराए। निर्माण क्षेत्र में निरीक्षण करने पर मालूम चला कि कई नाबालिक यहां पर नियोजित किए गए हैं जिसे काम लिया जा रहा है। पूछताछ में पता चला कि ठेकेदार के कहने और अपनी जरूरत को पूरा करने के लिए वे लोग मौके पर काम कर रहे हैं। सबसे खास बात यह है कि बाल श्रम का उल्लंघन ऐसे मामले में हो रहा है और प्रशासन अनजान है।