Acn18.com/कोरबा में इस वक्त कड़ाके की इंड पड़ रही है,खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में जोरदार ठंड पड़ रहा है,जिससे बचने लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं,लेकिन कई बार अलाव तापने के दौरान लोगों को लेने के देने पड़ जा रहे है। ऐसा ही कुछ रजगामार चौकी क्षेत्र के बुंदेली गांव में रहने वाली ग्वालीन बाई के साथ हुआ। खाना खाकर ग्वालीन अलाव ताप रही थी,इसी दौरान वह आग की चपेट में आ गई। आग की चपेट में आने से गंभीर रुप से झुलसी ग्वालीन को मेडिकल कॉलेज जिला अस्पताल में भर्ती किया गया,जहां उसकी मौत हो गई।
आग की चपेट में आने से वृद्ध महिला की मौत,आग तापने के दौरान हुआ हादसा,पुलिस कर रही मामले की जांच
More Articles Like This
- Advertisement -